जैसलमेर, 20 अक्टूबर . रोशनी और खुशियों के त्योहार दीपावली के दिन भी भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी चौकसी के साथ खड़े रहे. Rajasthan के जैसलमेर सेक्टर में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह पहली दीपावली मनाई जा रही है.
जैसलमेर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवान डटे हुए हैं. Sunday को बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम पहले से कहीं ज्यादा कड़े देखने को मिले और जवान हाई अलर्ट पर रहे. इसी चौकसी और जज्बे के बीच, जवानों ने सीमा चौकियों को दीयों और रंगोली से सजाकर दीपावली मनाई और पूरे देश को सुरक्षा तथा त्याग का संदेश दिया.
बीएसएफ के जवानों ने सीमा चौकियों पर दीये जलाए, मिठाइयां बांटीं और देशभक्ति के गीत गाए. त्योहार की रौनक के बावजूद, हर जवान की निगाह सीमा पर चौकस थी.
महिलाकर्मियों ने आगे बढ़कर सजावट की कमान संभाली. उन्होंने से बात करते हुए कहा, “हमारे लिए सबसे बड़ा पर्व ड्यूटी है. घर पर परिवार दीपावली मना रहा है, लेकिन हम यहां देश की सुरक्षा में डटे हैं, ताकि देशवासी निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें.”
एक जवान ने कहा, “हम यहां तैनात हैं ताकि आप अपने घरों में चैन से सो सकें. दीपावली का असली मतलब हमारे लिए चौकसी, सुरक्षा और फर्ज है.”
अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. त्योहारों पर सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं दी जाती है. पूरे सेक्टर में जवान अलर्ट मोड में तैनात हैं. Pakistan की ओर से किसी भी नापाक कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि सरहद की यह दीपावली सिर्फ रोशनी का पर्व नहीं है, बल्कि जवानों के हौसले, चौकसी और अटूट देशभक्ति का प्रतीक है. जवानों ने साबित कर दिया है कि जब तक वे सीमा पर जाग रहे हैं, देश की हर दीपावली सुरक्षित और रोशन रहेगी.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल ऑनलाइन फॉर्म 2025 की जानकारी
पित्त की थैली में पथरी के कारण: किन खाद्य पदार्थों से बचें
दीपावली पर जसरोटिया ने धान खरीद मंडी का उद्घाटन कर बरनोटी ब्लाॅक के लोगों दिया तोहफा, 35 से अधिक पंचायतों को होगा फायदा
अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा, लगभग 1000 लीटर लाहन नष्ट की
आज ठाणे मनपा की ईस्टन एक्सप्रेस हाइवे पर व्यापक सफाई मुहिम