देहरादून, 27 अक्टूबर . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Monday को सचिवालय में ‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’ थीम पर आधारित जन जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह जन जागरूकता कार्यक्रम प्रदेशभर में राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर तक चलाया जाएगा. इस अवसर पर Chief Minister ने अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा भी दिलाई.
Chief Minister ने इस अवसर पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण करते हुए कहा कि पटेल जी ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण India की एकता, अखंडता और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ का सिर्फ संकल्प ही नहीं लिया, बल्कि उसे धरातल पर उतारने का कार्य भी किया है. उनके नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति विकसित हुई है. शासन-प्रशासन को पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने के लिए जन-केंद्रित बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister के मार्गदर्शन में राज्य Government भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ संकल्पित होकर कार्य कर रही है. राज्य गठन के बाद सतर्कता विभाग की तरफ से त्वरित कार्यवाही करते हुए 339 भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पिछले तीन सालों में सतर्कता विभाग ने 78 भ्रष्टाचारियों के साथ ही अन्य मामलों में 27 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
Chief Minister ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और शासन व्यवस्था को पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से टोल फ्री नंबर 1064 संचालित किया जा रहा है. इसके माध्यम से बीते तीन सालों में दस हजार के करीब शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें 62 शिकायतों में ट्रैप और 4 शिकायतों में खुली जांच की कार्यवाही की गई है.
उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी भ्रष्टाचार करेगा वह सलाखों के पीछे होगा. Chief Minister ने कहा कि सभी विभागों की ओर से इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए.
इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि समाज और प्रशासन की मजबूती के लिए सभी कार्मिकों का अपने कार्यों में सत्यनिष्ठ, ईमानदार और अनुशासित होना आवश्यक है. कार्य के प्रति अनुशासन होने से भ्रष्टाचार स्वतः समाप्त हो जाता है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में पिछले चार वर्षों में सराहनीय प्रयास किए गए हैं.
कार्यक्रम में डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव एल फैनई, निदेशक सतर्कता वी मुरूगेशन, सचिव और Police के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
–
डीसीएच/
You may also like

एसआईआर के विरोध पर ओपी राजभर का सवाल, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम का क्या औचित्य

CNG वर्जन में लॉन्च हुई ये धांसू 7 सीटर कार, साथ में मिलेगी 1 लाख किमी तक की वॉरंटी

पुजारी ने तकिये से दम घोंटकर की पत्नी की हत्या, उसी बिस्तर पर सो रही थी 11 साल बेटी, वारदात के पीछे की क्या है वजह?

'पेज 3' एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने फैंस का जताया आभार, जल्द करेंगी कमबैक

क्या आप जानते हैं 'मिशन कश्मीर' की 25वीं सालगिरह पर विधु विनोद चोपड़ा ने क्या कहा?




