कोलकाता, 6 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ है. इसमें मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी सामने आई कि भारी बारिश और बाढ़ के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जलपाईगुड़ी के नागराकाटा पहुंचा था. इसी बीच, कुछ लोगों ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर हमला किया. वाहनों में तोड़फोड़ की गई. तस्वीरों में सांसद खगेन मुर्मू को खून से लथपथ देखा गया, जबकि उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे. सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाते हुए नजर आए.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों का हाथ है. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी की भी आलोचना की.
अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे और सम्मानित आदिवासी नेता, BJP MP खगेन मुर्मू पर टीएमसी के लोगों ने उस समय हमला किया, जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में बारिश और बाढ़ के बाद राहत व बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे.”
उन्होंने बाढ़ को लेकर Government पर निशाना साधते हुए कहा, “ममता बनर्जी अपने कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं, जबकि टीएमसी और राज्य प्रशासन गायब था.” उन्होंने आगे लिखा, “जो वास्तव में लोगों की मदद कर रहे थे, भाजपा नेता और कार्यकर्ता, उन पर राहत कार्य करने के लिए हमला किया जा रहा है. यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया को दंडित किया जाता है.”
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने भी Chief Minister ममता बनर्जी पर हमला बोला है.
उन्होंने लिखा, “ममता बनर्जी पूरी तरह डरी हुई हैं. उन्हें एहसास हुआ है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने उनके ‘सेलिब्रिटीज के साथ कार्निवल में नाचने’ के अमानवीय कृत्य को उस समय नफरत की नजर से देखा, जब उत्तर बंगाल बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए. इसके विपरीत, बंगाल भाजपा के विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर अपना योगदान दे रहे थे.”
सुवेंदु अधिकारी ने आगे लिखा, “अब उन्होंने पैनिक बटन दबा दिया है और ‘विशेष समुदाय’ से जुड़े अपने गुंडों को उकसाया है कि वे BJP MPों और विधायकों पर हमला करें ताकि उन्हें राहत कार्य में शामिल होने से रोका जा सके.”
अपनी पोस्ट में सुवेंदु ने कहा, “सांसद खगेन मुर्मू पर नागराकाटा में उस समय क्रूर हमला किया गया और वे खून से लथपथ हो गए, जब वे भाजपा बंगाल अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. विधायक शंकर घोष के वाहन पर भी Police की मौजूदगी में हमला किया गया.”
उन्होंने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता पर निशाना साधते हुए कहा, “ममता बनर्जी, आप भाजपा को डरा नहीं सकतीं.”
–
डीसीएच/
You may also like
मिशनशक्ति के तहत पालिका की 16 महिला व 28 पुरुष सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
अपना दल कमेरावादी की नई राष्ट्रीय टीम घोषित
दिल्ली में पैरा एथलेटिक्स: 22 पदक, 10वां स्थान, फिर भी नदारद रहे दर्शक
इन पांच दिनों में होते हैं प्रेग्नेंसी` के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती
रोहित शर्मा से इतनी दिक्कत, BCCI ने शुभमन गिल को जबरन दी कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर के सवालों ने मचाया हड़कंप