Next Story
Newszop

मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच निकाह मामले में तीन गांवों की पंचायत ने सुनाया फैसला

Send Push

चरखी दादरी, 20 जुलाई . हरियाणा में चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच निकाह मामले में तीन गांवों की पंचायत का बड़ा फैसला आया है. पंचायत ने मुस्लिम परिवार का युवक सहित बहिष्कार करने का फैसला किया है. करीब चार घंटे चली पंचायत में मीडिया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दूर रखा गया.

महराणा में मुस्लिम युवक व हिंदू युवती द्वारा निकाह करने के मामले में ग्रामीणों में रोष बरकरार है. Sunday को गांव पातुवास में तीन गांवों- खेड़ी सनवाल, महराणा और पातुवास के ग्रामीणों की संयुक्त रूप से पंचायत का आयोजन किया गया. करीब 4 घंटे तक चली पंचायत में मीडिया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दूर रखा गया. वहीं निर्णय लिया कि तीनों गांव में लड़के शाहिद के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जाएगा. मामले को देखते हुए गांव के आसपास पुलिस बल तैनात रहा.

बता दें कि बीते 3 जुलाई को गांव महराणा निवासी 25 वर्षीय युवक व गांव की ही हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कर दिया गया था. ग्रामीणों को 6 जुलाई को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इसको लेकर रोष जताया और मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें बंद करवा दी गई. जिसके बाद से गांव में शाहिद के परिवार के बाहर लगातार पुलिस तैनात है. अब तीन गांवों की पंचायत द्वारा फैसले लिए गए हैं.

गांव महराणा में हुई पंचायत की अध्यक्षता कपूर सिंह ने की और संचालन अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा ने किया. अठगामा खाप संयोजक धर्मपाल महराणा व पंचायत प्रतिनिधि मीर सिंह ने बहिष्कार की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लड़की से निकाह करने वाला युवक गांव में नहीं आएगा. तीनों गांव में लड़के के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जाएगा. लड़का-लड़की के बीच निकाह या शादी का रिश्ता खत्म कर दिया गया है. बताया कि दोनों बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है और इस संबंध में एफिडेविट भी दिया गया है.

एएसएच/एएस

The post मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच निकाह मामले में तीन गांवों की पंचायत ने सुनाया फैसला appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now