रांची, 12 नवंबर . Jharkhand Police ने राज्य के दो जिलों चतरा और गुमला में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 37 लाख रुपए मूल्य की अफीम और ब्राउन शुगर जब्त की है. इन मामलों में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
चतरा जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थलगडा थाना क्षेत्र के बंदरचुआं स्थित संतोषी माता मंदिर के रास्ते से एक कार में अफीम की खेप लाई जा रही है. सूचना पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई. टीम ने बंदरचुआं में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 5 किलो से अधिक अफीम बरामद हुई.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान विक्रम कुमार और राजन कुमार के रूप में हुई है. विक्रम पहले भी उत्तर प्रदेश के बरेली में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है. बरामद अफीम का बाजार मूल्य लगभग 27 लाख रुपए आंका गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसी तरह गुमला Police ने गुप्त सूचना के आधार पर चेटर मैदान के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में गुमला के बादल साहू और विकास कुमार बैठा, तथा लोहरदगा के सुनील प्रजापति शामिल हैं.
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि तलाशी के दौरान बादल साहू के पास से 200 पैकेट ब्राउन शुगर, 14,150 रुपए नगद और दो मोबाइल बरामद हुए, जबकि विकास बैठा के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल मिला.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह नशीला पदार्थ गढ़वा जिले के तिलदाग भीड़ निवासी अंकित कुमार से खरीदा था और गुमला में बेचने जा रहे थे. Police ने ब्राउन शुगर, नकदी और मोबाइल जब्त कर तीनों को जेल भेज दिया. बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रुपए बताया गया है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

आराध्या को जन्मˈ देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒

रांची के विभिन्न हॉट स्पॉट पर पारंपरिक स्ट्रीट डांस ने मोहा सबका मन

आपके घर मेंˈ चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का अब तक का सबसे रामबाण उपाय﹒

'मैंने नरक देखाˈ है' 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ﹒

ख़ुद को युवकˈ बताता है इच्छाधारी नाग और करना चाहता है नागिन से विवाह﹒




