Mumbai , 19 जुलाई . बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ हाल ही में अपनी फिल्म ‘हीरो’ की मुख्य अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री के साथ एक इवेंट में नजर आए.
जैका और मीनाक्षी को साथ में हाथ पकड़कर कैमरों के सामने पोज देते देखा गया. इस मुलाकात का सबसे खास पल था जब जैकी ने मीनाक्षी के हाथ पर प्यार भरा किस किया. इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाई. इस पुनर्मिलन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस इस जोड़ी को लंबे समय बाद साथ देखकर बेहद खुश हैं.
जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरो’ में मीनाक्षी उनकी पहली को-स्टार थीं. यह फिल्म सुभाष घई के निर्देशन में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी.
इस फिल्म ने जैकी को बॉलीवुड में एक मजबूत और सफल अभिनेता के रूप में स्थापित किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ अब वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं. वह जल्द ही एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘हंटर 2- टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. इस सीरीज में जैकी के साथ सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे. निर्माताओं ने Friday को इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया.
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपने पिता को खास सरप्राइज दिया. दरअसल, जैकी और सुनील शेट्टी मीडिया से बातचीत करने जा रहे थे. इस दौरान टाइगर अचानक सामने आ गए. उनके आने से दोनों अभिनेता सरप्राइज रह गए.
‘हंटर 2- टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जैकी ने कहा, ”सीरीज में मैं एक सेल्समैन की भूमिका निभा रहा हूं, जो कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आता है. यह शांत किरदार है, लेकिन घातक भी है.”
उन्होंने फैंस से इस सीरीज का आनंद लेने की अपील की.
‘हंटर 2’ प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा के निर्देशन में बनी है. इसमें अनुषा दांडेकर और बरा बिष्ट भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगी. यह सीरीज 24 जुलाई को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
The post ‘हीरो’ कपल जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री फिर साथ आए नजर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल first appeared on indias news.
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज