अगली ख़बर
Newszop

झारखंड : चाईबासा में डीजीपी के समक्ष 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Send Push

रांची, 25 सितंबर . Jharkhand में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन के 10 नक्सलियों ने Thursday को Police महानिदेशक अनुराग गुप्ता और अन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

सरेंडर करने वालों में छह पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं. Police अधिकारियों के अनुसार, सभी एक करोड़ रुपए के इनामी Naxalite मिसिर बेसरा उर्फ सागर और पतिराम मांझी उर्फ अनल के दस्ते से जुड़े थे.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में रांदो बोर्डपाई, गार्दी कोड़ा, जोहन पूर्ति, निरसो सीदु, घोनोर देवगम, गौमेया कोड़ा, केरा कोड़ा, कैरी कायम, सावित्री गोप और प्रदीप सिंह शामिल हैं.

चाईबासा स्थित Police लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सभी नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया. इसे Government की पुनर्वास नीति और Police की लगातार कार्रवाई का परिणाम माना जा रहा है.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों का स्वागत करते हुए कहा कि Jharkhand की आत्मसमर्पण नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीतियों में से एक है.

उन्होंने कहा, ”जो Naxalite आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें नई जिंदगी का अवसर मिलेगा, लेकिन जो हथियार उठाए रखेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

डीजीपी ने स्पष्ट किया कि Police के पास नक्सलियों की गतिविधियों का पूरा डेटा है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

आत्मसमर्पण कार्यक्रम में सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान माइकल एस. राज, आईजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किसफोट्टा और चाईबासा एसपी अमित रेणु सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

इससे पहले एक सितंबर को लातेहार जिले में प्रतिबंधित संगठन Jharkhand जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नौ उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया था. आत्मसमर्पण करने वालों में चार ऐसे उग्रवादी शामिल थे, जिन पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था. एक पर तीन लाख रुपए का इनाम था, जबकि चार अन्य कई Naxalite वारदातों में वांटेड थे. उस मौके पर उग्रवादियों ने पांच एके-47 राइफल सहित बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस Police को सौंपे थे.

अधिकारियों का कहना है कि मार्च 2026 तक Jharkhand को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाने के लिए अभियान तेज किया गया है. इस वर्ष अब तक 31 Naxalite विभिन्न मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं.

एसएनसी/एसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें