मोतिहारी, 7 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच मोतिहारी से भाजपा प्रवक्ता रवि त्रिपाठी ने विपक्ष पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए को मिल रहे भरपूर जनसमर्थन के पीछे मौजूदा Government की बड़ी उपलब्धियां हैं.
से बात करते हुए रवि त्रिपाठी ने कहा कि बिहार की जनता किसी भी कीमत पर ‘जंगल राज’ की वापसी नहीं चाहती. उन्होंने दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन की Government बनी तो राज्य फिर उसी दौर में लौट जाएगा.
उन्होंने कहा, “लोगों का हम पर भरोसा इसलिए बना हुआ है क्योंकि वे जानते हैं कि स्थिर और सुरक्षित Government सिर्फ हम ही दे सकते हैं. जनता चाहती है कि एनडीए की ही Government बने.”
भाजपा प्रवक्ता ने महिला मतदाताओं की संख्या का जिक्र करते हुए कहा कि (2015, 2020 और 2025) तीनों चुनावों के मतदान आंकड़े यह साबित करते हैं कि महिलाएं रिकॉर्ड संख्या में वोट डाल रही हैं.
त्रिपाठी ने कहा, “महिलाएं बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए आ रही हैं क्योंकि इस Government ने उन्हें ताकत दी है, उन्हें सुरक्षित माहौल दिया है. बिहार में महिलाओं की बढ़ी हुई भागीदारी एनडीए Government की नीतियों पर विश्वास का संकेत है.”
रवि त्रिपाठी ने कहा कि Thursday को 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में Government के प्रति जनता का समर्थन स्पष्ट तौर पर देखा गया. उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक महिलाएं लंबी कतारों में खड़ी होकर वोट करती रहीं, जो यह दिखाता है कि वे मौजूदा Government पर ही भरोसा रखती हैं. मतदान में महिलाओं की बढ़ी संख्या में भागीदारी इस बात का प्रमाण है.”
उन्होंने कहा, “यह Government महिलाओं को सुरक्षा, रोजगार और विकास की गारंटी देती है. Government पर यही भरोसा युवाओं और किसानों का भी है.” त्रिपाठी ने बिहार की डबल इंजन Government को लोगों के भरोसे का प्रतीक बताया.
बता दें, बिहार में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

तनाव के बीच भारत और अमेरिका में हुई बड़ी डील, HAL ने तेजस विमानों के लिए 113 जेट इंजन खरीदने का लिया फैसला

बिहार: राहुल गांधी ने भागलपुर में रेशम बुनकरों से की मुलाकात

बिहार चुनाव के पहले चरण में पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं: चुनाव आयोग

रात कोˈ सोने से पहले खा लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन﹒

बीएसएफ और आरपीएफ ने 30 लाख रुपए से ज्यादा सोने के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार




