Mumbai , 15 सितंबर . Actor सनी देओल अपनी फिल्मों या social media पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एआई ट्रेंड को फॉलो करते हुए फिर से फैंस को चौंका दिया.
Actor ने इंस्टाग्राम पर अपने मशहूर एक्शन सीन्स को गूगल के नैनो बनाना टूल की मदद से शानदार डिजिटल आर्ट में बदलकर पोस्ट किया. तस्वीरों में Actor के अलग-अलग किरदार नजर आ रहे हैं. बंदूक थामने से लेकर गाड़ी चलाने और उनकी फिल्म ‘दामिनी’ के एक सीन को वकील के रूप में फिर से बनाया गया है.
तस्वीरों को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक्शन फिगर, इस नए ट्रेंड के जरिए प्यार बांटने के लिए फैंस का शुक्रिया.”
गूगल नैनो बनाना ट्रेंड इन दिनों social media पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले कई सेलेब्स, इंफ्लूएंसर, और social media यूजर्स ट्रेंड को फॉलो कर इसमें शामिल हो चुके हैं. इससे पहले नेहा कक्कर, सोनम बाजवा और राकेश रौशन जैसे कई सितारे भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं.
Actor के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ है. रिलीज डेट के साथ फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म निर्माताओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज डेट के साथ बताया कि सनी देओल की टीम एक बार फिर से देश के लिए लड़ने को तैयार है.
एक्शन वॉर ड्रामा फिल्म में सनी के अलावा, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आएंगे.
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है, जबकि 1997 की मूल ‘बॉर्डर’ फिल्म 1971 के लोंगेवाला युद्ध पर थी. ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज के साथ जे.पी. फिल्म्स प्रस्तुत करेगा.
फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एनएस/एएस
You may also like
IND W vs PAK W: भारत से हारे, फिर पड़ी डांट... आईसीसी ने पाकिस्तानी बैटर को सीखाया सबक
कांग्रेस ने खुद को 'वोट चोर' कहकर किया बेनकाब : राजीव बिंदल
नयी नवेली पत्नी ने बोला- “रुको मैं` आ रही हूँ”, फिर रसोई से लाई लस्सी… पीते ही पति का बदला मूड और अगली सुबह सामने आया ऐसा सच जिसने पूरे घर को हिला दिया
BSE के स्टॉक ने लगाई छलांग, एक्सपायरी में बदलाव का डर निकला बेकार; IIFL ने दिया ₹2,300 का टारगेट
Tata की कंपनी Trent ने Q2 में खोले 53 न्यू स्टोर्स, रेवेन्यू ₹5002 करोड़ पर पहुंचा, शेयर पर रखें फोकस