Mumbai , 28 सितंबर . India की संगीत सम्राज्ञी और ‘स्वर कोकिला’ के नाम से जानी जाने वालीं लता मंगेशकर के जन्मदिन के मौके पर Bollywood की जानी-मानी Actress हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खास वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने लता मंगेशकर के साथ बिताए गए अपने अनमोल पलों की कई यादगार तस्वीरें साझा की हैं, जो उनके गहरे और पुराने रिश्ते को दर्शाती हैं.
वीडियो में हेमा और लता मंगेशकर के हंसी-मजाक के पल भी हैं और वे एक साथ मंच पर भी नजर आती हैं. वीडियो की शुरुआत एक पोस्टर से होती है, जिस पर लता मंगेशकर की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, ‘India रत्न से अलंकृत ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन.’
वीडियो में एक तस्वीर खासतौर से दिल छू लेने वाली है, जिसमें लता मंगेशकर के हाथ में क्लैप बोर्ड है, जिस पर ‘सुचित्रा फिल्म्स मीरा’ लिखा है और तारीख 14 अक्टूबर 1975 दर्ज है. वहीं इस तस्वीर में हेमा मालिनी के हाथ में एक सितार नजर आ रहा है, जो उस समय के सिनेमाई माहौल और यादगार पलों की झलक देता है.
इसके अलावा, वीडियो में ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनमें लता मंगेशकर धर्मेंद्र के साथ भी नजर आती हैं. एक और तस्वीर में हेमा लता मंगेशकर के युवा दिनों की फोटो के सामने खड़ी होकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में हेमा मालिनी ने 1971 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘नया जमाना’ के लोकप्रिय गाने ‘कितने दिन आंखें तरसेंगी’ का इस्तेमाल किया है, जिसे लता मंगेशकर ने गाया था. इस गाने के संगीतकार एस. डी. बर्मन थे, जबकि इसके गीत आनंद बक्षी ने लिखे थे. ‘नया जमाना’ में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, प्राण, महमूद, ललिता पवार, अरुणा ईरानी, और शबनम जैसे बड़े कलाकारों ने अभिनय किया था.
इस वीडियो को साझा करते हुए हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, ”मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर की अद्भुत यादें. मेरे एक प्रशंसक ने यह सुंदर कोलाज बनाया है और इसे देखकर मैं बहुत भावुक हो गई हूं, क्योंकि मेरी और धर्म जी (धर्मेंद्र) की उनसे पुरानी दोस्ती है. उनके योगदान ने मेरे करियर और पूरी दुनिया को अनगिनत उपहार दिए हैं. उनकी जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.”
–
पीके/एएस
You may also like
IND vs WI: अहमदाबाद में गरजा केएल राहुल का बल्ला, वेस्टइंडीज की कुटाई में नहीं रखी कोई कमी, पूरा किया शतक
फिफ्टी लगाते ही शुभमन गिल ने की सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, बने सिर्फ दूसरे कप्तान
'अमन-शांति बनाए रखें, प्रदर्शन से दूर रहे', जुमे की नमाज से पहले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील
पेसमेकर ट्रांसप्लांट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली अस्पताल से छुट्टी
वैश्विक अस्थिरता के बीच घरेलू कारकों के चलते तेजी से बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था : वित्त मंत्री