New Delhi, 8 सितंबर . दिल्ली-एनसीआर को जाम से राहत दिलाने वाली बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना को मंजूरी मिल गई है. इस परियोजना को केंद्रीय सशक्तिकरण समिति (सीईसी) से हरी झंडी मिली. दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इसकी जानकारी दी.
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पिछले दस सालों से बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना मंजूरी के इंतजार में अटकी हुई थी. मुझे आज यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेंट्रल इनपाउड कमेटी (सीईसी) ने आखिरकार मंजूरी दे दी है.
उन्होंने कहा कि जब से मैंने कार्यभार संभाला है, मैं लगातार इस मामले पर काम कर रहा हूं. इस हरी झंडी के साथ, इस बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा, जिससे दिल्ली को यातायात की भीड़भाड़ से राहत मिलेगी और लाखों लोगों के लिए दैनिक यात्रा में सुधार होगा.
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि यह सिर्फ एक परियोजना नहीं है, यह दिल्ली की सड़कों को सुगम, सुरक्षित और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता है. इंतजार खत्म हुआ. दिल्ली आगे बढ़ रही है.
बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर कॉरिडोर शुरू होने के बाद मयूर विहार से एम्स तक का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो जाएगा, जिससे यात्रा और सुगम हो जाएगी. इस कॉरिडोर का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही बाकी कार्य भी पूरा हो जाएगा.
यह कॉरिडोर पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज वन को सीधे दक्षिण दिल्ली के एम्स से जोड़ेगा. पिछले साल 10 सालों से यह परियोजना अटकी हुई है. इस मामले में Supreme court ने केंद्रीय सशक्तिकरण समिति गठित की, जिसने कॉरिडोर की परियोजना को पूरा करने के लिए पेड़ों की कटाई करने की मंजूरी दे दी है.
–
डीकेपी/
You may also like
पलक झपकते ही हवा में उड़ने लगा स्टंप... जसप्रीत बुमराह ने जोमल वारिकन को मारा ऐसा शानदार बोल्ड
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट
VIDEO: बाउंड्री पर बर्गर खा रहे थे साईं सुदर्शन, फैन बोला- 'गुजरात से निकल जाओ'
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'