उत्तर प्रदेश के हापुड़ एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हा-दुल्हन जिनकी शादी केवल 50 दिन पहले हुई थी. दोनों मस्त मौला शादी इंजॉय कर रहे थे. लेकिन शादी के 50 दिन बाद एक दिन दुल्हन अपने पति से बोली रुको मैं आ रही हूं, इसके बाद रसोंई से लस्सी ले आई और पति को पिलाया. लस्सी पीकर पति का मूड़ एकदम से चकबका गया. इसके बाद जो हुआ हैरान कर देने वाला था. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
मामला हापुड़ के सरावा गांव का है. यहां के निवासी सलमान की शादी 25 अप्रैल को गाजियाबाद की रहने वाली सना से हुई थी. सलमान पेशे से कारपेंटर है. शादी के बाद कुछ दिन तक तो सबकुछ बढ़िया चल रहा था. लेकिन सना का निकाह से पहले से ही सुहेल नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुहेल हापुड़ के वैठ गांव का रहने वाला है और लोनी में एसी रिपेयरिंग का काम करता है. वह पहले भी एक बार सिलाई मशीन दिखाने के बहाने सना के ससुराल आया था, लेकिन तब परिवार को कोई शक नहीं हुआ.
पति को लस्सी पिलाई
शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सना ने अपने ससुराल में सभी को लस्सी पिलाई. यह लस्सी कोई साधारण नहीं थी, उसमें नींद की गोलियां मिली हुई थीं. जैसे ही परिवार के सदस्य सो गए, रात करीब 1 बजे सुहेल बाइक से सना को लेने पहुंचा. दोनों ने मौका देखकर घर से नगदी, गहने और जरूरी सामान उठाया और भाग निकले. अगले दिन सुबह जब घर के लोग जागे तो देखा कि सना घर में नहीं है. फिर परिवार के लोगों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद जाकर असलियत सामने आई. कैमरे में साफ देखा गया कि सना रात में एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर जा रही है.
देवर ने बताया सच
देवर आरिफ ने बताया, ‘मैंने सबसे पहले सीसीटीवी देखा। मुझे अपनी भाभी पर यकीन ही नहीं हुआ। जब वीडियो देखा तो जैसे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. फिर परिवार के सभी सदस्यों को भी वह फुटेज दिखाई.’ आरिफ ने तुरंत जाकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. सना घर से सारे जेवर और नकदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इस पर पुलिस ने सना और उसके प्रेमी सुहेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
इस मामले में सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरावा गांव की रहने वाली सना की शादी सलमान से हुई थी. सना शादी से पहले ही सुहेल नामक युवक से प्रेम करती थी. सना मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है और सुहेल लोनी में काम करता है. उन्होंने कहा, ‘ईद से पहले भी सुहेल लड़की की ससुराल आया था, लेकिन तब किसी को शक नहीं हुआ था. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और दोनों की तलाश जारी है.’
You may also like

राशिफल : 29 अक्टूबर 2025 — जानिए आज का आपका भाग्यफल और दिन कैसा रहेगा – Udaipur Kiran Hindi

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त





