वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 1 नवंम्बर से 100 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह टैरिफ चीन पर वर्तमान में लागू किसी भी दूसरे टैरिफ से अतिरिक्त होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगा। ट्रंप के इस कदम के बाद दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध चरम पर पहुंच गया है। ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने और सॉफ्टवेयर निर्यात पर नियंत्रण की घोषणा चीन के दुर्लभ मृदा खनिजों पर निर्यात सीमा लगाने के फैसले के जवाब में आई है, जो 1 नवम्बर से प्रभावी होगी।
चीन पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि चीन का बड़े पैमाने पर रेयर अर्थ उत्पाद पर निर्यात नियंत्रण का फैसला बिना किसी अपवाद के सभी देशों को प्रभावित करता है। ट्रंप ने कहा, ‘अभी-अभी पता चला है कि चीन ने व्यापार के मामले में बेहद आक्रामक रुख अपनाया है और दुनिया को एक बेहद शत्रुतापूर्ण पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वे 1 नवम्बर 2025 से अपने लगभग हर उत्पाद और कुछ ऐसे उत्पादों, जो उन्होंने बनाए ही नहीं है, पर बड़े पैमाने पर निर्यात नियंत्रण लागू करने जा रहे हैं।’
चीन पर लगाया अपमान करने का आरोप
ट्रंप ने आगे कहा कि ‘चीन का यह फैसला बिना किसी अपवाद के सभी देशों को प्रभावित करता है और यह योजना उन्होंने वर्षों पहले बना ली थी। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है और अन्य देशों के साथ व्यवहार में यह एक नैतिक अपमान है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘1 नवम्बर 2025 से (या उससे पहले चीन की तरफ से की गई किसी भी आगे की कार्रवाई या बदलाव के आधार पर) अमेरिका चीन पर 100% टैरिफ लगाएगा जो वर्तमान में उनके द्वारा चुकाए जा रहे किसी भी टैरिफ के अतिरिक्त होगा। इसके अलावा 1 नवम्बर से हम सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण लगाएंगे।’
रेयर अर्थ पर चीन से छिड़ी ट्रेड वॉर
रेयर अर्थ मिनरल्स की वैश्विक आपूर्ति का लगभग 70% चीन से आता है। ये खनिज ऑटोमोबाइल, रक्षा और उच्च तकनीकी वाले उद्योगों के लिए बहुत आवश्यक हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को ही संकेत दिया था कि चीन के नए नियंत्रणों के कारण वह दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बैठक रद्द कर देंगे। अमेरिका ने चीन से आयात होने पर लगभग हर उत्पाद पर पहले से ही भारी शुल्क लगाया है। चीनी आयात पर वर्तमान में प्रभावी शुल्क दर 40% है, जो स्टील और एल्युमीनियम पर 50% से लेकर उपभोक्ता वस्तुओं पर 7.5 प्रतिशत तक हैं।
You may also like
पीएम मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 35,440 करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ, जानें डिटेल्स
Sai Sudharsan ने करिश्मे को दिया अंजाम, शॉर्ट लेग पर पकड़ा John Campbell का बेहद ही हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
एशेज से पहले मार्नस लाबुशेन ने काटा बवाल, 4 पारियों में ठोके 3 शतक
Travel Tips: भाईदूज पर अपनी बहन को Trishla Farmhouse पर दें यादगार पार्टी, दिल हो जाएगा खुश
काबुल पर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के बाद टीटीपी का खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला