एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का चैंपियन अवतार सामने आया है. भारत एक समय दबाव में खेलते हुए भी लक्ष्य को हासिल कर सकी है. एशिया कप फाइनल मैच में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था जब हार्दिक चोट की वजह से बाहर हो गए. भारतीय टीम के लिए बिना हार्दिक के थोड़ा मुश्किल हुआ जरुर. लेकिन फिर भी भारतीय टीम चैंपियंन बनी. भारत और पाकिस्तान में हुए मुकाबले भारतीय एशिया कप की चैंपियंस नौवीं बार बनी है. जीत के बाद गौतम गंभीर भी बेहद खुश नजर आये. उनके चेहरे पर मिली जीत की ख़ुशी और जोशीला नदाज देखने को मिला . लेकिन मैच के बाद गंभीर को एक बड़ी खबर मिली जिसमे एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
एशिया कप जीतते ही लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलानभारतीय टीम चैंपियन बनी लेकिन उधर इंग्लैंड में दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने बड़ा ऐलान कर दिया. वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. क्रिस वोक्स बेहतरीन ऑलराउंडर रहे है उनको हाल में एशेज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने हाल ही में जब भारत इंग्लैंड दौरे पर था तब उन्होंने बड़ी हिम्मत दिखाई थी. वह पाचवें टेस्ट मैच में कंधे में चोट के बाद भी टीम के लिए अपनी जान जोखिम में डाली थी और टूटे हुए हाथ के बावजूद एक हाथ से बैटिंग करने उतरे थे. मैच के आखिरी दिन वह अपना चोटिल हाथ टीशर्ट के अंदर बांधकर आए थे और सिर्फ एक हाथ में बैट पकड़े थे.
वोक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं जब बचपन में अपने गार्डन में खेलता था तब से मैं इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना देखता था. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि अपना सपना पूरा कर पाया. 15 साल तक इंग्लैंड की जर्सी पहनना और इस देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है.”
गंभीर ने खिलाड़ी के लिए कही दिल जीतने वाली बातक्रिस वोक्स बेहतरीन बल्लेबाज थे क्रिकेट जानने वाला हर खिलाड़ी उनको सम्मान जरुर देगा. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर क्रिस की टूटे हुए हाथ वाली और एक हाथ से बल्ला पकड़े उतरे फोटो डाली और एक सन्देश लिखा,
“लोहे की इच्छाशक्ति वाला यह खिलाड़ी! क्रिस, तुम मैदान पर सबसे बहादुर खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किए जाओगे”
The man with an iron will! You will be remembered as one of the bravest to ever walk the field Chris! @chriswoakes pic.twitter.com/bnaCi31GSa
— Gautam (@GautamGambhir) September 29, 2025
You may also like
पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों की बैंड बजाई, अब भांगड़ा से लूटा दिल, अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह यूं नाचे
IND vs WI: बुमराह ने दागे बैक टू बैक दो यॉर्कर, सकपका गए कैरेबियाई बल्लेबाज, देखें वीडियो
Jokes: बीवी- मेरे पुराने कपड़े डोनेट करूँ क्या? पति- फेंक दे, क्या डोनेट करना... पढ़ें आगे
100 Years Of RSS: महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर और लाल बहादुर शास्त्री के आरएसएस के बारे में क्या थे विचार?, भ्रांतियों को तोड़ते हैं ये ऐतिहासिक तथ्य
यूपी में मौसम का कहर: भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट!