रसोई के लिए नई Chimney खरीदनी है लेकिन बजट सिर्फ 6 हजार रुपए है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं, Amazon Great Indian Festival Sale में चिमनी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Glen कंपनी की चिमनी अमेजन सेल में 51 फीसदी की बंपर छूट के साथ मिल रही है और सबसे खास बात तो यह है कि कम कीमत में बिक रही इस चिमनी के साथ कंपनी की तरफ से 5 साल की वारंटी का भी फायदा दिया जा रहा है.
Glen Kitchen Chimney51 फीसदी डिस्काउंट के बाद इस चिमनी को 5 हजार 499 रुपए में बेचा जा रहा है, इस चिमनी की एमआरपी 11 हजार 290 रुपए है. इस चिमनी को 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है. अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक, 1000 m³/hr सक्शन पावर वालीये चिमनी 2 से 4 बर्नर स्टोव के लिए सही है.
(फोटो- अमेजन)
ये चिमनी 100 से 150 स्क्वायर फीट वाली किचन के लिए है, इस चिमनी में कंपनी ने पावरफुल मोटर दी है. वारंटी की बात करें तो चिमनी पर एक साल लेकिन मोटर पर आपको पांच साल की वारंटी का फायदा मिलेगा.
Whirlpool Kitchen Chimney3 स्पीड पुश बटन कंट्रोल के साथ आने वाली इस चिमनी को 57 फीसदी डिस्काउंट के बाद 5590 रुपए में बेचा जा रहा है. ये चिमनी भी 2 से 4 स्टोव के साथ एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकती है, इसमें 900m3/hr सक्शन के लिए पावरफुल मोटर दी गई है. ये चिमनी भी आपको एक साल की वारंटी और पांच साल की मोटर वारंटी के साथ मिलेगी.
(फोटो- अमेजन)
Livpure Shield Chimney1100m3/hr के सक्शन पावर के साथ आने वाली इस चिमनी को अमेजन सेल में 72 फीसदी छूट के बाद 5899 रुपए में बेचा जा रहा है. कंपनी इस चिमनी पर एक साल की वारंटी और 6 साल की मोटर वारंटी दे रही है.
(फोटो- अमेजन)
ध्यान दें: ये खबर केवल जानकारी के लिए है, किसी भी चिमनी को चुनने से पहले लोगों के रिव्यू जरूर पढ़ें.
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट