Fraud और Scam के बढ़ते मामलों से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. हाल ही में दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों से एक हफ्ते के अंदर किसी भी एक सर्किल में Calling Name Presentation उर्फ CNAP सुविधा को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. TRAI और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन से निर्देश मिलने के तुरंत बाद Vi ने आदेश का पालन करते हुए हरियाणा में इस सुविधा को लाइव कर दिया है.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बताया कि Vodafone Idea ने हरियाणा में CNAP पायलट प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि वोडाफोन आइडिया कंपनी के हरियाणा सर्किल के यूजर्स को अब कॉल आने पर सामने वाले व्यक्ति का नाम भी दिखाई देगा. इस कदम से अब फोन पर आने वाली कॉल्स का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा. दूरसंचार नियामक ट्राई ने दूरसंचार विभाग के साथ इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि कॉल करने वाले केवाईसी के आधार पर कॉल करने वाले का मूल नाम डिफॉल्ट रूप से प्रदर्शित किया जाएगा.
देशभर में कब तक शुरू होगी ये सुविधा?सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार कंपनियां एक सर्किल में पायलट परियोजना करने लगी हैं और दूरसंचार विभाग जल्द से जल्द पूरे भारत में इसे लागू करने पर जोर देगा. दूरसंचार विभाग को उम्मीद है कि 31 मार्च 2026 तक यह सुविधा पूरे भारत में लागू हो जाएगी.
क्या होगा इससे फायदा?- स्पैम और साइबर फ्रॉड रोकने में मदद
- उपभोक्ताओं (यूजर्स) को बेहतर सर्विस का अनुभव होगा
याद दिला दें कि फरवरी 2024 में TRAI ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सर्विस के लिए DOT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम)को सिफारिश की थी जिसमें कहा गया था कि इस सर्विस को केवल तभी शुरू किया जाए जब खुद कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति इसके लिए रिक्वेस्ट करे. मंत्रालय ने ट्राई को लिखे पत्र में कहा कि डिफॉल्ट रूप से ये सर्विस मिलनी चाहिए. ट्राई ने मंत्रालय के इस विचार पर सहमति जताई और अब दोनों विभाग एकमत हैं.
You may also like
 - बिहार: खेसारी के रोड शो में बेहाल दिखे पवन! सवा लाख की लगी चपत, जानें पूरा मामला
 - UP Basic Education Vacancy 2025: एडेड स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती, 15 नवंबर से आवेदन शुरू
 - PAK vs SA 2nd T20: लाहौर में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 - 1 नवंबर से LPG सिलेंडर की कीमत में बड़ा ट्विस्ट, क्या आपकी रसोई का बजट उड़ेगा?
 - बांग्लादेश: यूनुस की सरकार में जज और वकीलों का दमन बढ़ा, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे




