उत्तर प्रदेश के कानपुर में इन दिनों बढ़ी चोरी की घटनाओं से लोगों के घरों की सुरक्षा तार-तार हो गई है. चोर रेकी के बाद शहर के सुनसान बंद पड़े घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. वहां पर धावा बोलकर घर में मौजूद कीमती सामान के साथ ही घरों की टोंटियां, नल ,शावर तक खोल ले जा रहे हैं. अब ऐसे में कानपुर पुलिस के लिए ये चोर गिरोह सर दर्द और चुनौती बन गए हैं.
हालांकि, इन चोर गिरोहों को कानपुर पुलिस जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है. थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक डॉक्टर के सुनसान पड़े घर में चोर घुसे. अलमारी का ताला तोड़ घर में मौजूद जेवरात पैसे तो चुराए ही. हैरानी की बात ये है कि चोरों ने घर में किचन और बाथरूम में लगी महंगी टोटियों को भी नहीं छोड़ा. उन्हें भी वो चुराकर साथ ले गए.
घटना की जानकारी मलिक को तब हुई जब वो घर आए. इसके बाद डॉक्टर दंपति ने कल्याणपुर पुलिस को घटना से अवगत कराया. फिलहाल मामले में एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया- चोर काफी शातिर हैं. उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी के तार काट दिए थे. इसके चलते कोई भी वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगा है. लेकिन फिलहाल पुलिस मामले में दावा कर रही है कि चोरों के गिरोह को जल्द पकड़ा जाएगा.
केपीएम अस्पताल में तैनात हैं डॉक्टर
जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के आवास विकास एक नंबर में रहने वाले डॉ. सरबजीत सिंह काफी समय पहले नवाबगंज रहने के लिए चले गए थे. वो बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में तैनात हैं. कल्याणपुर वाले घर पर फिलहाल कोई नहीं रह रहा है. यहां डॉक्टर ने निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. हालांकि, डॉक्टर बीच-बीच में घर को देखने के लिए जरूर आते रहते हैं.
6 महीने पहले परिवार संग हुए शिफ्ट
डॉक्टर सर्वजीत ने बताया- बीते 6 महीने से मैं अपने परिवार के साथ नवाबगंज में रह रहा हूं. यह मकान बंद पड़ा था. दरअसल, 4 साल पहले मेरे बेटे की डेंगू से मौत हो गई थी. इसके बाद से हमें ऐसा लगा कि यह मकान हमें फल नहीं रहा है. इसके चलते हम दूसरे फ्लैट पर शिफ्ट हो गए हैं. बीच-बीच में घर को देखने मैं आता रहता हूं. इस बार जब मैं घर आया तो पाया कि यहां चोरी हो गई है.
You may also like
करवा चौथ पर पति का अनोखा फैसला: पत्नी को प्रेमी संग किया विदा, थाने में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा!
रणजी ट्रॉफी: केरल टीम में संजू सैमसन की वापसी, मोहम्मद अजहरुद्दीन होंगे कप्तान
पीरियड्स में अब मिलेगी ऑफिस से छुट्टी: कर्नाटक में नई मेंस्ट्रुअल लीव पॉलिसी मंजूर, हर महीने 1 दिन की पेड छुट्टी
उत्तर प्रदेश में भैंस के साथ हुई शर्मनाक घटना, CCTV में कैद
दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में प्रशासनिक तैयारियां पूरी, डीएम ने लगाई मजिस्ट्रेट ड्यूटी