एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है, वहीं दूसरे मैच में भी भारतीय टीम ने बढ़त हासिल कर रखी है. भारतीय टीम इस मैच को जीतने के साथ ही सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लेगी. भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.
भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है. भारतीय टीम जल्द ही इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 (Team India Playing Xi for 1st ODI against Australia) क्या हो सकती है.
रोहित शर्मा बाहर, यशस्वी-गिल करेंगे पारी की शुरुआतभारतीय टीम (Team India) ने विश्व कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027) को ध्यान में रखकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) को बीसीसीआई (BCCI) विश्व कप 2027 के प्लान का हिस्सा मानकर नही चल रही है. ऐसे में इस दौरे से रोहित शर्मा को बाहर रखा जा सकता है. शुरुआती 2 मैचों में भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
वहीं नंबर 3 पर दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि अभी तक इस फ़ॉर्मेट में भारत को विराट कोहली का सही विकल्प नही मिल सका है. वहीं नंबर 4 पर भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) खेलते हुए दिख सकते हैं. वहीं नंबर 5 पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को खेलते हुए देखा जा सकता है.
Team India देगी 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज को मौकाभारतीय टीम पहले वनडे की प्लेइंग 11 में 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाजो को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है. 4 आलराउंडर खिलाड़ियों में तेज गेंदबाजी आलराउंडर्स के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और हर्षित राणा (Harshit Rana) को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही 2 स्पिनर्स आलराउंडर्स के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया जा सकता है.
वहीं भारतीय टीम 2 तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में ये 2 खिलाड़ी ही तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं, वहीं उनका साथ नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा दे सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
You may also like
बीजद नेता लेखाश्री ने ममता बनर्जी के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- महिलाओं को दोष देना शर्मनाक
PAK vs SA: सेनुरन मुथुसामी के आगे पाकिस्तान ने अपने घर में टेके घुटने, पहली पारी में 378 पर ऑलआउट
अजय देवगन की फिल्म ने 50 करोड़ के बजट में कमाए 342 करोड़
इजरायली संसद में पीएम नेतन्याहू बोले 'ट्रंप मेरे सबसे अच्छे मित्र'
दुल्हन का मजेदार डांस: पंजाबी गाने पर दूल्हे के साथ थिरकी, वीडियो हुआ वायरल