फरीदाबाद बल्लभगढ़ में एक पिता ने 14 साल की बेटी के साथ दो महीने तक जबरदस्ती की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है. पूरी खबर पढ़ें.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में एक बाप ने अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जान आपका भी दिल पसीज जाएगा. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, यह बाप अपनी बेटी के साथ दो महीने तक जबरदस्ती करता रहा. यह राज तब खुला जब लड़की बीमार हो गई. पुलिस ने इस 42 साल के आरोपी बाप को पकड़ लिया है. वह ऑटो रिक्शा चलाता है. जांच करने वाले अफसरों ने कहा कि पीड़ित लड़की सातवीं कक्षा में पढ़ती है. उसके घर में शराब की वजह से रोज झगड़े और मारपीट होती थी. मां इस सब से तंग आ चुकी थी. उसके पास छह बच्चे थे. मां ने दो बच्चों को साथ लेकर चरखी दादरी में अपनी बहन के घर चली गई. बाकी बच्चे, जिसमें यह किशोरी और उसके छोटे भाई-बहन शामिल थे, पिता के साथ रह रहे थे.
कैसे खुला यह राज?
पुलिस ने बताया कि यह मामला बुधवार सुबह सामने आया. लड़की को पेट में दर्द और बुखार हो गया था. वह पड़ोस की एक बुजुर्ग आंटी के पास दवा लेने गई. आंटी ने उसे देखा तो पड़ोसियों के साथ डॉक्टर के पास ले गई. वहां लड़की ने बता दिया कि मंगलवार रात उसके साथ बुरा हुआ है. आंटी ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. पुलिस की टीम तुरंत पहुंची. काउंसलिंग के दौरान लड़की ने सारी बात कही. उसने बताया कि पिता हर रात शराब पीकर घर आता है.
मां के जाने से नाराज था पिता
पिछले दो महीने से वह उसके साथ गलत हरकत करता रहा. पिता को मां के चले जाने से गुस्सा था. इसलिए उसने सबसे बड़ी बेटी को निशाना बनाया. लड़की डर के मारे चुप रही. वह तब तक सहती रही जब तक बीमारी बर्दाश्त न हो गई.
मामले की जांच जारी
फरीदाबाद पुलिस के PRO यशपाल यादव ने कहा कि लड़की के बयान पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से बचाने वाला कानून है. आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया. अब पुलिस आरोपी की तीन अन्य छोटी बेटियों से बात कर रही है. उनकी काउंसलिंग हो रही है.
You may also like

सम्राट चौधरी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद को घेरा, बोले- अपनी सरकार में दी थीं सिर्फ 94 हजार नौकरी

लाफ्टर शेफ्स 3: शुरू हुई शूटिंग, निया और रूबीना को तेजस्वी-ईशा और विवियन ने किया रिप्लेस! 14 स्टार्स होंगे हिस्सा

116 बच्चों का बाप है ये शख्स, महिलाएं फेसबुक पर फ्रेंड` रिक्वेस्ट भेज करती है बच्चों की डिमांड

ट्रंप ने किस तरह का समझौता कराया, जिसे इस देश के विदेश मंत्री नहीं मान रहे 'पीस डील'

सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा भारत में Qi2 चार्जिंग के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार: संभावित स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिलीज़ की तारीख





