रतन टाटा का निधन हुए आज एक साल पूरा हो गया है, 9 अक्टूबर यानी आज उनकी पहली पुण्यतिथि है. सादगी भरी जिंदगी जीने वाले रतन टाटा ने कई बड़ी कंपनियों को खड़ा किया और वह करोड़ों लोगों के लिए मिसाल बने. रतन टाटा की टेलीकॉम क्रांति से भारतीयों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ था क्योंकि उन्होंने एक ऐसी कंपनी खड़ी की थी जिसने न केवल टेलीकॉम सेक्टर बल्कि लोगों के दिलों में भी अपनी छाप छोड़ दी थी.
बहुत से लोग जानते हैं कि रतन टाटा ने कौन सी टेलीकॉम कंपनी को खड़ा किया था लेकिन अब भी बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि रतन टाटा ने किस कंपनी को शुरू किया था? चलिए जानते हैं कि कौन सी थी वो कंपनी, कब शुरू हुई थी और क्यों इस कंपनी ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी?
Tata Docomo Journey: कब और कैसे शुरू हुई थी कंपनी?इस टेलीकॉम कंपनी की शुरुआत कैसे हुई, इस बात को जानने से पहले आपका ये समझ लेना जरूरी है कि आखिर इस कंपनी को टाटा डोकोमो नाम कैसे मिला? 2008 में जापानी कंपनी NTT Docomo ने Tata Group की दूरसंचार शाखा में 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करोड़ों रुपए का निवेश किया था, जब ये दोनों कंपनियां साथ आई तब जाकर इसे नाम मिला टाटा डोकोमो.
टाटा का एक ही मकसद था लोगों को अर्फोडेबल प्लान्स उपलब्ध कराना है क्योंकि बाकी कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स बहुत ही ज्यादा महंगे थे. याद दिला दें कि जून 2009 में टाटा डोकोमो ने यूजर्स के लिए 1 पैसे प्रति सेकंड वाला प्लान पेश किया था.
1 सेकंड वाले सस्ते प्लान को जब टाटा डोकोमो ने लॉन्च किया था उस वक्त न्यूनतम एक मिनट की समय सीमा वाले प्लान मौजूद थे. इसका मतलब ये था कि अगर कोई व्यक्ति 10 सेकंड भी बात करता था तो उस व्यक्ति को 1 मिनट के हिसाब से चार्ज देना पड़ता था. लोगों की भलाई के बारे में सोचते हुए इस प्लान को लाया गया जिससे कंपनी को खूब फायदा हो रहा था.
लॉन्च होने के केवल पांच ही महीने में टाटा डोकोमो ने 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को नेटवर्क से जोड़ने में कामयाबी हासिल की थी. टाटा डोकोमो को देखते हुए एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी 1 सेकंड वाले प्लान्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया था.
Tata Docomo क्यों हो गई थी बंदटाटा डोकोमो ने कम टैरिफ की वजह से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली और धीरे-धीरे इस कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट में पैर जमा लिए थे. कंपनी को लगातार घाटा होता गया जिस कारण 2014 में NTT डोकोमो ने अपने हाथ खींच लिए और कंपनी इस वेंचर से बाहर हो गई.
You may also like
मेहनत के बावजूद नहीं हो रहा प्रमोशन? AI का ऐसे उठाएंगे फायदा तो सैलरी भी बढ़ सकती है
हर्षित राणा पर शुरू हुआ बवाल, गौतम गंभीर को चुभ जाएगा रविचंद्रन अश्विन का ये सवाल!
रायबरेली दलित हत्या प्रकरण : मामले में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली- सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई
2050 तक दुनिया के 40 फीसदी बच्चों को लगेगा चश्मा, जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाइम बड़ी वजह
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या दलित शोषण का नतीजा : टीकाराम जूली