उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी किराए का मकान देखने जाते थे. फिर जैसे ही मकान मालिक घर के अंदर बुलाते तो बड़े ही हंसकर कहते कि हमें एक अच्छा सा घर चाहिए. फिर थोड़ी देर बाद जब घर से बाहर निकलते तो मालिक का हाल बेहाल होता. दरअसल, मामला बड़ौत के नगर की नेहरू रोड स्थित राम कॉलोनी का है. यहां शुक्रवार को एक विधवा महिला के घर में घुसकर लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. महिला अकेली घर में थी, तभी एक महिला और पुरुष की जोड़ी ने किराए पर मकान देखने के बहाने घर में प्रवेश किया और महिला के गहने छीनकर फरार हो गए.
पीड़िता शकुंतला जैन ने बताया कि वह अपने मकान में अकेली रहती हैं. उनके पति जगदीश जैन की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो चुकी है. उनका इकलौता बेटा प्रवीण दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. शुक्रवार दोपहर को वह घर में आराम कर रही थीं. इसी दौरान एक महिला और एक पुरुष ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि वे किराए पर मकान देखने आए हैं.
शकुंतला ने सोचा कि शायद कोई जरूरतमंद लोग हैं, इसलिए उन्होंने दरवाजा खोल दिया. दोनों ने मकान देखने का नाटक किया और फिर अचानक शकुंतला पर झपट पड़े. उन्होंने शकुंतला के गले की सोने की चेन और कानों से कुंडल नोच लिए. इसके बाद उन्होंने उन्हें धमकाया कि यदि किसी को कुछ बताया या पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे.
घबराई हुई शकुंतला जैसे-तैसे बाहर आईं और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. कॉलोनीवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. लुटेरे भागते समय कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
बड़ौत क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है. पीड़िता से संपर्क किया गया है और तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like

Mumbai Rain Alert: मुंबई में 6 नवंबर तक होती रहेगी बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

गेंद और बल्ले से यूं ही नहीं छाई शेफाली वर्मा, खुद 'भगवान' का था हाथ, सचिन तेंदुलकर ने फूंक दी थी जान

दिल्ली की जहरीली हवा के सामने नहीं टिक पा रहे साधारण माश्क, एक्सपर्ट बोले N-95 कारगर लेकिन...

Sports News- 1 वनडे मैच खेलने के लिए विराट कोहली को मिलते हैं इतने लाख, जानिए पूरी डिटेल्स

शराबबंदी वाले बिहार में एक कॉल पर पहुंचती है दारू, विपक्ष पर हमले की कोशिश में MP के मंत्री ने अपनी सरकार कटघरे में खड़ी कर दी




