उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो बच्चों की मां के पति की मौत दो साल पहले हो गई थी. इसके बाद उसका दूसरे समुदाय के युवक संग अफेयर चला. महिला के बॉयफ्रेंड ने सोमवार रात को उसके मासूम बेटे को मार डाला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की. उसे पकड़ भी लिया, मगर आरोपी पुलिस की पिस्टल लेकर भागने लगा. तब पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी, जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
मृतक बच्चे का नाम सूरज था, जो कि महज 10 साल का था. जांच में सामने आया कि सूरज ने अपनी मां सोना शर्मा को उसके बॉयफ्रेंड फैजान के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके चलते फैजान ने सूरज को मार डाला. पुलिस को सूरज की मां सोना शर्मा पर भी शक है. उसके सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
मामला रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके का है. यहां रहने वाले दस साल के बच्चे सूरज शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट रामनगर थाने में मंगलवार की शाम को दर्ज की गई थी. उसकी मां सोना शर्मा ने ही वो रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया था कि बच्चा सोमवार से लापता है. डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने Tv9 भारतवर्ष को बताया- पुलिस को सीसीटीवी और सर्विलांस से मिले सुराग के आधार पर गोला घाट निवासी फैजान शक के दायरे में था.
पुलिस की पिस्टल छीनकर भाग रहा था
इसी बीच पुलिस को बावनबीघा की झाड़ियों से सूरज की लाश मिलती, प्रथम दृष्टया ऐसा लगा कि गला दबाकर सूरज की हत्या की गई है.आधी रात को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फैजान को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी फैज़ान को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस फायरिंग में फैज़ान के दाहिने टांग में गोली लगी है. गिरफ्तार करने के बाद फैज़ान को अस्पताल ले जाया गया जहां फैजान ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
दो साल पहले पति की मौत हो गई थी
इस अपराध में राशिद नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ हो रही है जो कि फैज़ान का दोस्त है. मां सोना शर्मा भी शक के दायरे में है. दो साल पहले सोना शर्मा के पति का निधन हो गया था. जिसके बाद से फैजान और सोना शर्मा आपसी रिश्ते में थे. सोना शर्मा मच्छरहट्टा में दस साल के सूरज और पांच साल की बेटी के साथ रह रही थी. बेटे सूरज की मौत हो गई है.
You may also like

बटन वाले इस फोन में मिलती है टचस्क्रीन, आएगा स्मार्टफोन का मजा, कीमत सुनकर कर देंगे ऑर्डर

Telangana News: शख्स ने पत्नी, साली और बच्चे को मार डाला, बेटी पर भी किया जानलेवा हमला, फिर की खुदकुशी, तेलंगाना में सनसनी

प्यारˈ के चक्कर में युवक बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..﹒

Aadhaar Update : UIDAI ने आसान की आधार अपडेट प्रक्रिया, अब घर बैठे होगा सब काम

किट खरीदने तक के नहीं थे पैसे, पर कारपेंटर पिता ने दिया बलिदान, बेटी अब वर्ल्ड कप जीतकर बन गई नेशनल हीरो!




