अक्सर हम सड़कों पर देखते हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिस वाहन चालकों को रोकती है और चालान जारी करती है. ये उनकी जिम्मेदारी भी है ताकि सड़क पर अनुशासन और सेफ्टी बनी रहे. लेकिन कई बार लोग ये सवाल पूछते हैं कि क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी कार की चाबी निकाल सकती है या फिर टायर की हवा निकाल सकती है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
गाड़ी की चाबी या हवा निकालनाक्या है नियम?मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ये अधिकार नहीं है कि वो आपकी गाड़ी से चाबी निकाल ले या फिर आपके गाड़ी के टायर की हवा निकाल दे. ये कार्रवाई पूरी तरह से गलत मानी जाती है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको इस घटना की वीडियो बनानी चाहिए और आप उच्च अधिकारियों से शिकायत भी कर सकते हैं.
चालान कौन काट सकता है?भारतीय मोटर वाहन अधिनियम, 1932 के अनुसार, केवल सहायक उप निरीक्षक (ASI) या उससे ऊपर के रैंक के अधिकारी ही चालान काट सकते हैं. गाड़ी चलाते समय अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC), बीमा और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC) जैसे डॉक्यूमेंट्स जरूर रखें.
चालान कटने पर इन बातों का रखें ध्यानअगर आप नियम तोड़ते हैं तो ये सुनिश्चित करें कि पुलिसकर्मी के पास चालान बुक या ई-चालान मशीन हो. इनके बिना चालान काटना अवैध है. जब भी आपका चालान कट जाए तो उसकी रसीद जरूर लें. वहीं अगर मौके पर आपके पास जुर्माने की रकम नहीं है, तो उसे आप बाद में जमा कर सकते हैं. वहीं, इस स्थिति में कोर्ट चालान जारी कर सकता है और अधिकारी आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी अपने पास रख सकता है.
वाहन उठाने (Tow) से जुड़ा नियमअगर आपकी गाड़ी गलत जगह खड़ी है लेकिन आप उसमें मौजूद हैं, तो ट्रैफिक पुलिस आपकी कार को Tow नहीं कर सकती. Tow की कार्रवाई केवल तभी हो सकती है जब वाहन खाली खड़ा हो.
You may also like
job news 2025: टीचर के 5346 पदों पर निकली हैं वैकेंसी, कर सकते हैं आप भी इस तारीख तक आवेदन
उत्पाद विभाग ने ड्रोन की मदद से बिहार में शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
करवा चौथ पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, कहा—यह पर्व जीवन में प्रेम और सौहार्द लाए
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारत के साथ रक्षा साझेदारी को बताया मजबूत
'दीदी को धोखा नहीं दे सकती…', सूरत में दोहरे हत्याकांड से पहले जीजा साली के बीच क्या हुई थी बात? WhatsApp से भी खुला राज