फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. साथ ही वेडिंग सीजन भी अब करीब है. ऐसे में सोने की मांग में अब बढ़नी शुरू हो गई है. त्योहारों और शादियों के चलते लोग अब काफी सोना खरीदने वाले हैं. भले ही सोने की कीमतें अब आसमान छू रही हों लेकिन भारतीय लोग सोना खरीदने से पीछे नहीं हटने वाले हैं. भारत में सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. यह केवल एक ज्वेलरी नहीं बल्कि भारतीय परिवारों में निवेश और सुरक्षा के लिए भी खरीदा जाता है.
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन के चलते सोना खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखकर आप ज्वेलर्स द्वारा लगाए गए हिडन चार्जिस से बच सकते हैं और बेस्ट डील पा सकते हैं. आइए जानते हैं.
सोने की कीमत पता करें
जिस दिन आप ज्वेलर्स से सोने की ज्वेलरी खरीद रहे हैं. उस दिन के सोने का भाव खुद से जरूर पता करें. केवल ज्वेलर्स के कहने पर सोने के भाव को न मानें. इसके लिए आप अपने मोबाइल पर सोने का भाव पता कर सकते हैं. आपको बता दें कि कुछ ज्वेलर्स सोने के असली भाव से अधिक भाव पर सोना बेचते हैं और ग्राहक से पैसे वसूलते हैं. अक्सर ज्वेलर्स हर 1 ग्राम पर 200 रुपये एक्स्ट्रा वसूलते हैं.
अलग अलग ज्वेलर्स की तुलना करें
कुछ ज्वेलर्स ज्यादा मेकिंग चार्ज लेते हैं तो कुछ ज्वेलर्स कम मेकिंग चार्ज लेते हैं. साथ ही कुछ ज्वेलर्स वेस्टेज चार्ज भी वसूलते हैं. ऐसे में अलग अलग ज्वेलर्स की तुलना करें और बेस्ट ज्वेलर्स से गहनें खरीदें. खासकर उस ज्वेलर्स से गहने खरीदें, जिसके मेकिंग चार्ज कम हों. मेकिंग चार्ज को कम करने के लिए आप ज्वेलर्स से मोल-भाव भी कर सकते हैं.
हॉलमार्क ज्वेलरी, GST और पक्का बिल लें
हमेशा हॉलमार्क ज्वेलरी ही खरीदें और हॉलमार्क के निशान के साथ HUID नंबर को BIS Care ऐप पर जरूर वेरीफाई करें. हॉलमार्क ज्वेलरी इस बात की गारंटी देती है कि आपकी ज्वेलरी शुद्ध है. 3 प्रतिशत से ज्यादा GST ज्वेलरी पर कभी न दें और हमेशा पक्का बिल लें. बिल पर सभी चार्जिस साफ साफ लिखे होने चाहिए.
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन के चलते सोना खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखकर आप ज्वेलर्स द्वारा लगाए गए हिडन चार्जिस से बच सकते हैं और बेस्ट डील पा सकते हैं. आइए जानते हैं.
सोने की कीमत पता करें
जिस दिन आप ज्वेलर्स से सोने की ज्वेलरी खरीद रहे हैं. उस दिन के सोने का भाव खुद से जरूर पता करें. केवल ज्वेलर्स के कहने पर सोने के भाव को न मानें. इसके लिए आप अपने मोबाइल पर सोने का भाव पता कर सकते हैं. आपको बता दें कि कुछ ज्वेलर्स सोने के असली भाव से अधिक भाव पर सोना बेचते हैं और ग्राहक से पैसे वसूलते हैं. अक्सर ज्वेलर्स हर 1 ग्राम पर 200 रुपये एक्स्ट्रा वसूलते हैं.
अलग अलग ज्वेलर्स की तुलना करें
कुछ ज्वेलर्स ज्यादा मेकिंग चार्ज लेते हैं तो कुछ ज्वेलर्स कम मेकिंग चार्ज लेते हैं. साथ ही कुछ ज्वेलर्स वेस्टेज चार्ज भी वसूलते हैं. ऐसे में अलग अलग ज्वेलर्स की तुलना करें और बेस्ट ज्वेलर्स से गहनें खरीदें. खासकर उस ज्वेलर्स से गहने खरीदें, जिसके मेकिंग चार्ज कम हों. मेकिंग चार्ज को कम करने के लिए आप ज्वेलर्स से मोल-भाव भी कर सकते हैं.
हॉलमार्क ज्वेलरी, GST और पक्का बिल लें
हमेशा हॉलमार्क ज्वेलरी ही खरीदें और हॉलमार्क के निशान के साथ HUID नंबर को BIS Care ऐप पर जरूर वेरीफाई करें. हॉलमार्क ज्वेलरी इस बात की गारंटी देती है कि आपकी ज्वेलरी शुद्ध है. 3 प्रतिशत से ज्यादा GST ज्वेलरी पर कभी न दें और हमेशा पक्का बिल लें. बिल पर सभी चार्जिस साफ साफ लिखे होने चाहिए.
You may also like
आउट होने के बाद भी बच गईं जेमिमा रोड्रिग्स, फिर पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक
पूर्णिमा पर घर-घर गूंजेगा गायत्री मंत्र: ऑनलाइन यज्ञ में शामिल होंगे देशभर के श्रद्धालु
त्रिवेणी के रूप में 16 से 18 अक्टूबर तक होगा दीपोत्सव का आयोजन
दुनिया का इकलौता इंसान जिसकी दौलत ने` तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड! 60000 नौकर 100 सोने के ऊंट और वो यात्रा जिसने बदल दिया इतिहास
दिवाली पर जलाने वाली फुलझड़ी कैसे बनती है? इस वीडियो को देख सब समझ आ जाएगा