महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलवार को ED ने मुंबई और मध्यप्रदेश के महू में कम से कम छह जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) के तहत की जा रही जांच का हिस्सा है, जिसमें कंपनी पर विदेशों में अवैध तरीके से पैसा भेजने का आरोप है।
ED अनिल अंबानी ग्रुप की कई कंपनियों, खासकर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ 17,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज के गलत इस्तेमाल और वित्तीय गड़बड़ी की जांच कर रहा है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत गंभीर अपराध माना जा रहा है।
SEBI की रिपोर्ट में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप
ED की ओर से यह कार्रवाई SEBI की एक रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इसमें कहा गया है कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने CLE नाम की एक कंपनी के जरिए पैसे को छुपाकर रिलायंस ग्रुप की दूसरी कंपनियों को भेजा। यह पैसा इंटर-कार्पोरेट डिपॉजिट्स (ICDs) के रूप में दिखाया गया। रिपोर्ट में यह भी आरोप था कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने CLE को अपना 'संबंधित पक्ष' नहीं बताया। ऐसा इसलिए किया ताकि शेयरहोल्डर्स और ऑडिट टीम से मंजूरी लेने की जरूरत न पड़े।
इन सभी आरोपों को गलत बता चुकी है कंपनी
रिलायंस ग्रुप ने इन सभी आरोपों को गलत बता चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि 10,000 करोड़ रुपए के पैसे के कथित डायवर्जन का मामला 10 साल पुराना है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका एक्सपोजर (रिस्क) लगभग 6,500 करोड़ रुपए का था, न कि 10,000 करोड़ रुपए का। कंपनी ने यह भी बताया था कि एक पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जज की मध्यस्थता के जरिए रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 6,500 करोड़ रुपए के पूरे पैसे की वसूली के लिए समझौता किया है। यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में भी दर्ज है। इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया कि अनिल अंबानी मार्च 2022 से रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड में नहीं हैं। यानी पिछले तीन साल से वे कंपनी के संचालन में शामिल नहीं हैं।
पिछले एक साल में 28% गिर चुका है रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर
आज रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 2.28% की गिरावट के साथ 242.00 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 8.07%, एक महीने में 9.04% और 6 महीने में 4.82% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी यह स्टॉक 24.19% और पिछले एक साल में 28% गिर चुका है।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ना समझें।
ED अनिल अंबानी ग्रुप की कई कंपनियों, खासकर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ 17,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज के गलत इस्तेमाल और वित्तीय गड़बड़ी की जांच कर रहा है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत गंभीर अपराध माना जा रहा है।
SEBI की रिपोर्ट में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप
ED की ओर से यह कार्रवाई SEBI की एक रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इसमें कहा गया है कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने CLE नाम की एक कंपनी के जरिए पैसे को छुपाकर रिलायंस ग्रुप की दूसरी कंपनियों को भेजा। यह पैसा इंटर-कार्पोरेट डिपॉजिट्स (ICDs) के रूप में दिखाया गया। रिपोर्ट में यह भी आरोप था कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने CLE को अपना 'संबंधित पक्ष' नहीं बताया। ऐसा इसलिए किया ताकि शेयरहोल्डर्स और ऑडिट टीम से मंजूरी लेने की जरूरत न पड़े।
इन सभी आरोपों को गलत बता चुकी है कंपनी
रिलायंस ग्रुप ने इन सभी आरोपों को गलत बता चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि 10,000 करोड़ रुपए के पैसे के कथित डायवर्जन का मामला 10 साल पुराना है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका एक्सपोजर (रिस्क) लगभग 6,500 करोड़ रुपए का था, न कि 10,000 करोड़ रुपए का। कंपनी ने यह भी बताया था कि एक पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जज की मध्यस्थता के जरिए रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 6,500 करोड़ रुपए के पूरे पैसे की वसूली के लिए समझौता किया है। यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में भी दर्ज है। इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया कि अनिल अंबानी मार्च 2022 से रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड में नहीं हैं। यानी पिछले तीन साल से वे कंपनी के संचालन में शामिल नहीं हैं।
पिछले एक साल में 28% गिर चुका है रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर
आज रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 2.28% की गिरावट के साथ 242.00 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 8.07%, एक महीने में 9.04% और 6 महीने में 4.82% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी यह स्टॉक 24.19% और पिछले एक साल में 28% गिर चुका है।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ना समझें।
You may also like
मकर राशि वाले ध्यान दें! 1 अक्टूबर 2025 का राशिफल लाएगा ये बड़ा बदलाव!
चेन्नई हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता का ऐलान
कांग्रेस ने देश को किया कमजोर, मोदी सरकार में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही सेनाः राकेश त्रिपाठी
तुषार कपूर ने पूरी की फिल्म 'मस्ती-4' की शूटिंग
अशोक गहलोत ने राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के कार्यक्रम की निंदा की, पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए