शेयर मार्केट में बुधवार को जो हलचल हुई उससे कई लार्जकैप स्टॉक बढ़त में आ गए. इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में भी तेज़ी रही और निफ्टी ने 24800 का अपना रजिस्टेंस लेवल ब्रेक करके 225 अंकों की बढ़त के साथ 24236 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. इस बीच कुछ पेनी स्टॉक में भी धूम रही. ज्वेलरी बिज़नेस की छोटी कंपनी Rajnish Retail Ltd के शेयर प्राइस में बुधवार को 13% की तेज़ी रही और यह स्टॉक 7.57 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. पेनी स्टॉक वाली यह कंपनी शीतल डायमंड के नाम से भी जानी जाती है, जिसका मुख्य कारोबार लूज़ डायमंड और ज्वेलरी एक्सपोर्ट करना है.
कंपनी की कमाई हुई तो कर्ज़ उतारारजनीश रिटेल पर कुछ तिमाही के पहले कर्ज़ था और जैसे की कुछ प्रॉफिट बनने लगा कंपनी ने अपना कर्ज़ उतारा. कंपनी को पिछली आठ तिमाहियों में से 7 तिमाही में प्रॉफिट हुआ है और इस दौरान कर्ज़ की अदायगी के बाद ये प्रॉफिट आया है. इससे संकेत मिलता है कि कंपनी का आने वाली तिमाही में प्रॉफिट और बेहतर हो सकता है.
रजनीश रिटेल की बुक वैल्यू अच्छी बनी हुई है. 757 रुपए के शेयर प्राइस के मुकाबले इसकी बुक वैल्यू 4.51 रुपए प्रति शेयर है. बुक वैल्यू को हम ऐसे समझ सकते हैं कि कंपनी के पास पर्याप्त एसेट्स हैं. कंपनी ने कर्ज़ चुकाकर वापसी की है इसलिए इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 2% के नीचे है, लेकिन अब इस रेशो में बेहतरी होने की गुंजाइश है.
शेयर प्राइस में तेज़ी का कारणरजनीश रिटेल के शेयर प्राइस में पिछले एक साल में 25% की गिरावट दर्ज की गई लेकिन बुधवार के सेशन में 13% की तेज़ी आई, क्योंकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी आने वाली तिमाही में अच्छे आंकड़े दर्ज कर सकती है. शेयर प्राइस में हुए पिछले एक साल के नुकसान की भरपाई बुधवार के सेशन में हुई. इस स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई प्राइस 17.10 रुपए है, जबकि 52 वीक लो शेयर प्राइस 5.57 रुपए है.
Rajnish Retail Ltd पूरी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स का स्टॉक है, क्योंकि इसके शेयर होल्डिंग पैटर्न में 83% होल्डिंग रिटेल इन्वेस्टर्स की है. इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार 16% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है.
कंपनी की कमाई हुई तो कर्ज़ उतारारजनीश रिटेल पर कुछ तिमाही के पहले कर्ज़ था और जैसे की कुछ प्रॉफिट बनने लगा कंपनी ने अपना कर्ज़ उतारा. कंपनी को पिछली आठ तिमाहियों में से 7 तिमाही में प्रॉफिट हुआ है और इस दौरान कर्ज़ की अदायगी के बाद ये प्रॉफिट आया है. इससे संकेत मिलता है कि कंपनी का आने वाली तिमाही में प्रॉफिट और बेहतर हो सकता है.
रजनीश रिटेल की बुक वैल्यू अच्छी बनी हुई है. 757 रुपए के शेयर प्राइस के मुकाबले इसकी बुक वैल्यू 4.51 रुपए प्रति शेयर है. बुक वैल्यू को हम ऐसे समझ सकते हैं कि कंपनी के पास पर्याप्त एसेट्स हैं. कंपनी ने कर्ज़ चुकाकर वापसी की है इसलिए इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 2% के नीचे है, लेकिन अब इस रेशो में बेहतरी होने की गुंजाइश है.
शेयर प्राइस में तेज़ी का कारणरजनीश रिटेल के शेयर प्राइस में पिछले एक साल में 25% की गिरावट दर्ज की गई लेकिन बुधवार के सेशन में 13% की तेज़ी आई, क्योंकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी आने वाली तिमाही में अच्छे आंकड़े दर्ज कर सकती है. शेयर प्राइस में हुए पिछले एक साल के नुकसान की भरपाई बुधवार के सेशन में हुई. इस स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई प्राइस 17.10 रुपए है, जबकि 52 वीक लो शेयर प्राइस 5.57 रुपए है.
Rajnish Retail Ltd पूरी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स का स्टॉक है, क्योंकि इसके शेयर होल्डिंग पैटर्न में 83% होल्डिंग रिटेल इन्वेस्टर्स की है. इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार 16% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है.
You may also like
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके़ में हमले से दो लोगों की मौत, पीएम स्टार्मर ने बुलाई आपात बैठक
इस पेड़ के फल फूल और तने` सभी हैं हितकारी कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल
युवक की हत्या कर फरार आरोपित गिरफ्तार
मां की इस गलती से बच्चे का` वजन नहीं बढ़ता, डॉक्टर ने बताई मिस्टेक्स और कहा क्या खिलाएं और क्या नहीं
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ