सिडनी थंडर ने लीग की शुरुआत के बाद से अब तक विदेशी खिलाड़ियों में सबसे बड़ा साइनिंग किया है। स्पिनर आर अश्विन भारत की ओर से खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे जो बीबीएल क्लब से जुड़ेंगे।
अश्विन जनवरी की शुरुआत में थंडर की टीम में शामिल होंगे और लगातार दो बिग बैश लीग फाइनल में खेलने के क्लब के लक्ष्य को मजबूती देंगे। 39 वर्षीय अश्विन के पास क्रिकेट का शानदार अनुभव है, जीतने की गहरी चाहत है और खेल को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने का उनका दृढ़ संकल्प है।
भारत के लिए 287 मैच खेलने वाले अश्विन ने 765 इंटरनेशनल विकेट लिए, जिनमें से 537 टेस्ट मैच में थे। वे भारत के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) के विजेता हैं, 2016 में आईसीसी के क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुके हैं और 2011-20 के दशक की पुरुष टेस्ट टीम के सदस्य भी हैं।
16 आईपीएल सीजन में अश्विन ने पांच फ्रेंचाइजी के लिए 221 मैच खेले, जिससे वे इस टूर्नामेंट में सातवें सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2010 और 2011 में दो बार आईपीएल चैंपियन रह चुके हैं और इस टूर्नामेंट में उनके नाम 187 विकेट हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अश्विन इस क्लब में शामिल हुए हैं।
मैं थंडर नेशन के लिए खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: अश्विनअश्विन ने कहा, “थंडर ने मुझे किस तरह से इस्तेमाल करना है, इस बारे में पूरी बात साफ कर दी थी और उन्होंने इसे लागू करने का साहस भी दिखाया। लीडरशिप के साथ मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही और हम मेरे रोल पर पूरी तरह सहमत हैं। मुझे वार्नर का खेलने का तरीका बहुत पसंद है और जब आपके लीडर की सोच भी आपकी तरह हो तो यह हमेशा बेहतर होता है। मैं थंडर नेशन के लिए खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
View this post on Instagram
A post shared by Sydney Thunder (@thunderbbl)
“मुझे बहुत गर्व है कि अश्विन ने सिडनी थंडर को चुना। जब हमने पहली बार उनसे बात की थी, तभी अश्विन ने अपने जुनून, जीतने की चाहत और हमारे क्लब की खासियत को समझने के तरीके से थंडर की पूरी टीम पर अच्छा प्रभाव डाला था। वह टूर्नामेंट के बीच में नई ऊर्जा और विश्व स्तरीय गेंदबाजी लेकर आएंगे, जबकि एक लीडर और मेंटर के तौर पर उनकी मौजूदगी हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी।
You may also like
लद्दाख: सोनम वांगचुक पर केंद्र का बड़ा एक्शन, विदेश फंडिंग रद
एशिया कप : बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सेवा पखवाड़े में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई मजबूती : रेखा गुप्ता
हजारीबाग में 80 लाख की डकैती का खुलासा, नौ अपराधी गिरफ्तार, जेवरात बरामद
PAK vs BAN, Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI