भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ स्टेडियम में पहले वनडे मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 26 ओवर प्रति पारी कर दी गई है। बारिश के काऱण पहली बार 8.5 ओवर के बाद मैच रुका। जिसके बाद एक ओवर प्रति पारी कम किया गया। इसके बाद तीन ओवर का खेल हुआ और 11.5 ओवर के बाद फिर बारिश के काऱण खेल रुका।
इसके बाद दो बार और बारिश ने खलल डाला। बता दें कि भारतीय टीम 16.4 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन आगे खेलने उतरेगी। केएल राहुल औऱ अक्षर पटेल की जोड़ी भारत के लिए खेल को आगे बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में मिचेल ओवेन औऱ मैट रैनशॉ ने वनडे डेब्यू किया है। वहीं भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना वनडे डेब्यू किया है।
You may also like
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक` महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
अनूपपुर: मेरे अधिकारों का हनन हुआ- जनपद सदस्य श्याम बाई ने जैतहरी जनपद की सीईओ पर लगाया आरोप
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीपावली पर प्रदेवासियों को दी बधाई और मंगलकामनाएं
इस दीवाली पर OTT पर आ रहे हैं 5 बेहतरीन शो
बार-बार हो रहा है नाइटफॉल? तो जानिए जबरदस्त उपाय जो` देंगे तुरंत फायदा और सेक्स स्टैमिना भी होगा दोगुना