India vs Australia 5th T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास शनिवार (9 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा।
बुमराह ने अभी तक इस फॉर्मेट में 79 मैच की 77 पारियों में 99 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अगर वह 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ अर्शदीप सिंह ने ही किया है, उनके नाम 105 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट
अर्शदीप सिंह- 105 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 99 विकेट
हार्दिक पांड्या- 98 विकेट
इसके अलावा बुमराह अगर इस मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर तेज गेंदबाज (पूर्ण सदस्य देश) सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने के मामले में छठे नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान मुस्तफिजुर रहमान के नाम हैं, जिन्होंने इसके लिए 81 पारियां खेली थी।
बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 20 विकेट हासिल किए हैं।
मौजूद सीरीज में बुमराह ने तीन पारियों में 3 विकेट लिए हैं। सीरीज के पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा और उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद मेलबर्न में 2 विकेट लिए लेकिन होबार्ट में हुए तीसरे टी-20 में खाता खाली रहा। क्वीसलैंड में हुए मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ब्रिस्बेन में उसकी निगाहें सीरीज 3-1 से अपने नाम करने पर होगी।
You may also like

क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर साइबर हमला हुआ है? जानिए सरकार ने क्या कहा

मिशन में जवानों के सामने कई कठिन मुश्किलें, हर वक्त इनसे रहता है जान का खतरा, ऐसे पूरा करते हैं ऑपरेशन

क्या है 'प्रॉप ट्रेडिंग' घोटाला? ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का जाल! अब पूरे देश में 150 करोड़ रुपये तक डूबे!!

सावधान! कहीं आप तो दुल्हन नहीं खोज रहे... नकली रिश्तेदार और नकली लड़की, ऐसे लूटते थे लड़के वालों को

दिल्ली कोचिंग सेंटर केस: एलजी ने अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को दी मंजूरी




