
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। एलेक्स टर्नर और एलेक्स ली यंग ने 5.4 ओवरों में 28 रन जुटाए।
टर्नर 14 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के खाते में दो ही रन जुड़ सके थे कि यंग (18) भी चलते बने।
टीम 30 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद स्टीवन होगन ने कप्तान विल मालाजचुक के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। विल 45 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहां से स्टीवन होगन ने जेड हॉलिक के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जुटाए। जेड ने इस बीच 94 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और 4 चौकों के साथ 38 रन टीम के खाते में जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की तरफ से स्टीवन होगन ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए।
भारतीय खेमे से दीपेश देवेंद्रन ने 45 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार ने 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, अनमोलजीत सिंह और खिलन पटेल ने 1-1 शिकार किया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के ऑलआउट होने के साथ पहले दिन का खेल भी समाप्त हो गया।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की तरफ से स्टीवन होगन ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलियाई खेमे के पास सीरीज का अंतिम मैच जीतकर सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन यह मैच भारत ने 167 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। अब दोनों देश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच दो टेस्ट मैच खेलेंगे।
Article Source: IANSYou may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड