
Australia Domestic One Day Cup: ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक वनडे कप 2025-26 के पहले मुकाबले में तस्मानिया ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। इस टीम ने मंगलवार को क्रिकेट सेंट्रल में खेले गए मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स को 2 विकेट से शिकस्त दी।
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यू साउथ वेल्स 49.4 ओवरों में 224 रन पर सिमट गई। टीम ने 42 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।
यहां से कर्टिस पैटर्सन ने मोइजेस हेनरिक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
हेनरिक्स 51 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पैटर्सन ने स्कोर को आगे बढ़ाया।
कर्टिस पैटर्सन 125 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 10 चौके शामिल थे। उनके अलावा तनवीर सांघा ने 26 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
विपक्षी खेमे से ब्यू वेबस्टर और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट अपने नाम किए, जबकि निखिल चौधरी ने 2 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में तस्मानिया की टीम ने चार गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। तस्मानिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। इस टीम ने दूसरे ओवर की लगातार दो गेंदों पर विकेट गंवाए। टीम महज 42 रन तक अपने चार विकेट खो चुकी थी।
यहां से जेक वेदराल्ड ने मैथ्यू वेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। वेदराल्ड 51 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू वेड ने 41 गेंदों में 40 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में तस्मानिया की टीम ने चार गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। तस्मानिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। इस टीम ने दूसरे ओवर की लगातार दो गेंदों पर विकेट गंवाए। टीम महज 42 रन तक अपने चार विकेट खो चुकी थी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहोप 91 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कुहनेमैन ने 71 गेंदों में एक छक्के और 4 चौकों की मदद से 56 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से सीन एबॉट, रयान हैडली और तनवीर सांघा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Article Source: IANSYou may also like
फर्रुखाबाद: 12 अक्टूबर को दो पालियों में 16 केंद्रों पर होगी पीपीएस प्रारंभिक परीक्षा
मैं भारत का हर मैच खेलना चाहता हूं: वरुण चक्रवर्ती
उत्तर बंगाल में आई बाढ़ पर बोलीं ममता बनर्जी, “घटना का राजनीतिकरण कर रहे कुछ लोग”
नवीन पटनायक ने ओडिशा में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की
भाजपा सांसद की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग, राहुल-ममता पर भी साधा निशाना