
एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव का जादू लगातार छाया हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक और विकेट झटककर इस टूर्नामेंट के इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब कुलदीप एशिया कप टी20 के इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज गए हैं और अब उनके निशाने पर लसिथ मलिंगा का एशिया कप का बड़ा रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने शुक्रवार, 26 सितंबर को दुबई में श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट झटका। यह विकेट उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि इसी के साथ उन्होंने एशिया कप टी20 के इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कुलदीप अब तक एशिया कप 2025 में छह मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूएई के तेज गेंदबाज अमजद जावेद के नाम था, जिन्होंने 2016 में सात मैचों में 12 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार (11 विकेट), अल-अमीन हुसैन (11 विकेट) और मोहम्मद नवीन (11 विकेट) भी शामिल हैं।
एशिया कप टी20 के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
कुलदीप यादव (भारत) ndash; 6 मैच, 13 विकेट अमजद जावेद (यूएई) ndash; 7 मैच, 12 विकेट भुवनेश्वर कुमार (भारत) ndash; 5 मैच, 11 विकेट अल-अमीन हुसैन (बांग्लादेश) ndash; 5 मैच, 11 विकेट मोहम्मद नवीन (यूएई) ndash; 7 मैच, 11 विकेटश्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने कप्तान चरित असलंका को आउट किया, जिनका कैच शुभमन गिल ने लपका। इस एक विकेट ने कुलदीप को मलिंगा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के और करीब पहुंचा दिया है। मलिंगा ने एशिया कप (वनडे और टी20 को मिलाकर) 15 मैचों में 33 विकेट लिए थे, जबकि कुलदीप के नाम अब 17 मैचों में 32 विकेट हो चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreरविवार(28 सितंबर) को दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यही वो मैच होगा जहां कुलदीप के पास मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में वह पहले ही दो मैचों में चार विकेट ले चुके हैं, ऐसे में फाइनल में भी उनकी घातक गेंदबाजी देखने लायक होगी।
You may also like
इंडिया ए डेब्यू पर प्रियांश आर्य का धमाकेदार शतक, IPL के बाद अब कंगारुओं के खिलाफ मचाया हाहाकार
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के चलते कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे राजकुमार रोत, DM-SP की देर रात तक बैठक
42 की उम्र में कैटरीना ने कैसे किया कंसीव? क्या 40 के बाद मुमकिन है नेचुरल प्रेग्नेंसी, ये बोले डॉक्टर?
पाकिस्तान के ऊपर भारत की एक और बड़ी जीत, मोहसिन नकवी ने लौटा दी ट्रॉफी, बुरी तरह हुआ शर्मसार
अंशुला कपूर की सगाई: कपूर परिवार में खुशियों की लहर