Marizanne Kapp Breaks Jhulan Goswami Record: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मारिजैन कप्प ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ कप्प ने 5 विकेट झटककर झूलन गोस्वामी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा और अब वो महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज एक-एक कर ढेर हो गए और साउथ अफ्रीका ने मैच 125 रन से जीतकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार(29 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड आमने-सामने थे। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज मारिजैन कप्प ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने करियर का सबसे यादगार दिन दर्ज किया।
मारिजैन कप्प इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उन्होंने भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (43 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। मारिजैन कप्प के नाम अब 44 विकेट हो गए हैं, जबकि झूलन 43 पर हैं। उनके बाद मेगन शट और लिन फुल्सटन 39-39 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
मारिजैन कप्प ने मैच में शुरुआत से ही इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में एमी जोन्स और हीथर नाइट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने नेट साइवर-ब्रंट, सोफी डंकली और शार्लोट डीन को आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।मारिजै नकप्प ने अपने कोटे में 7 ओवर में 20 रन देकर कुल 5 विकेट झटके।
बल्लेबाज़ी की बात करें तो साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतक जड़ते हुए 143 गेंदों पर 169 रन बनाए। उनकी पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। ताज़मिन ब्रित्स (45) और कप्प (42 रन) ने भी बेहतरीन योगदान दिया। इसके दम पर अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 319/7 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में सिर्फ 194 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से नेट साइवर-ब्रंट (64) और एलिस कैप्सी (50) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन मारिजैन कप्प की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाईं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 125 रन से इंग्लैंड को हराया और पहली बार महिला वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया। अब मारिजैन कप्प और उनकी टीम का सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार(30 अक्टूबर) को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
You may also like

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय





