Reeza Hendricks Breaks David Miller Record: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टार सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 33 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया। अपनी इस पारी के साथ हेंड्रिक्स ने डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया और पाकिस्तान के खिलाफ एक स्पेशल लिस्ट में नंबर-1 बन बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं उनकी इस शानदार पारी के बदौलत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रावलपिंडी के मैदान पर मंगलवार(28 अक्टूबर) को पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मैच में रीज़ा हेंड्रिक्स ने शानदार बल्लेबाज़ी कर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने मात्र 33 गेंदों में पचासा जड़ते हुए 40 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से पांच चौके और एक ऊंचा छक्का निकला। हेंड्रिक्स की इस शानदार पारी ने उन्हें एक खास लिस्ट में नंबर-1 बना दिया। दरअसल, अब वे पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने डेविड मिलर को पछाड़ा, जिन्होंने 13 पारियों में 359 रन बनाए थे। हेंड्रिक्स ने सिर्फ 9 पारियों में ही 389* रन पूरे कर लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी20आई में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: रीज़ा हेंड्रिक्स – 389* रन (9 पारियां) डेविड मिलर – 359 रन (13 पारियां) रैसी वैन डर डूसेन – 238 रन (7 पारियां) जानमन मलान – 237 रन (9 पारियां) जेपी ड्यूमिनी – 214 रन (7 पारियां) मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक (23 रन) के साथ हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 44 रन की तेज़ साझेदारी की। वहीं, टोनी डी ज़ॉर्जी (33 रन) और जॉर्ज लिंडे (36 रन) ने भी टीम के स्कोर को मज़बूती दी। Also Read: LIVE Cricket Score पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज़ सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। उनके अलावा साइम अय्यूब ने 2 विकेट, जबकि शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
You may also like

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi




