एमएस धोनी सिर्फ मैदान पर कप्तानी के लिए नहीं, बल्कि अपनी मस्तीभरी हरकतों के लिए भी जाने जाते हैं। चेपॉक के मैदान पर साल 2024 में हुआ था एक ऐसा ही मज़ेदार वाकया, जब धोनी और जडेजा ने दर्शकों के साथ कर डाली थी प्यारी-सी शरारत। अब तुषार देशपांडे ने खुद बताया कि कैसे धोनी ने प्लान बनाया था फैन्स को सरप्राइज देने का।
भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी का नाम सिर्फ एक कप्तान या बल्लेबाज़ के तौर पर नहीं, बल्कि एक अलग ही क्रेज़ के लिए भी लिया जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स के बीच उनका प्यार किसी त्योहार से कम नहीं है। ऐसे ही एक मैच के दौरान, जब धोनी मैदान पर उतरे तो चेपॉक स्टेडियम गूंज उठा, लेकिन उससे पहले हुआ था एक मज़ेदार ड्रामा।
दरअसल, आईपीएल(IPL) 2024 में 8 अप्रैल को चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला चल रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतने की कगार पर थी और दर्शकों को उम्मीद थी कि अब धोनी बल्लेबाज़ी करने आएंगे। तभी सबने देखा कि रवींद्र जडेजा पैड्स पहनकर मैदान की ओर बढ़ रहे हैं। भीड़ थोड़ी शांत हो गई, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जडेजा यू-टर्न लेकर वापस लौटे और फिर धोनी मैदान में उतर आए बस फिर क्या था, पूरा चेपॉक स्टेडियम खुशी से झूम उठा।
अब हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने इस पूरे किस्से का राज़ खोल दिया है। अजिंक्य रहाणे के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में तुषार ने बताया कि यह पूरा प्लान खुद धोनी का ही था। उन्होंने कहा, धोनी भाई ने मुझसे कहा था, जा के जड्डू को बोल एक्टिंग करने के लिए...rdquo; यानी जडेजा को सिर्फ दिखावे के लिए भेजना था ताकि फैन्स को थोड़ा छेड़ा जा सके।
तुषार ने यह भी बताया कि जैसे ही धोनी मैदान में उतरे, चेपॉक का माहौल किसी त्योहार जैसा हो गया। गौरतलब है कि धोनी ने नाबाद रहते हुए उस मैच में 3 गेंदों पर 1 रन बनाया, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी 67 रन बनाकर नाबाद रहे और चेन्नई ने मुकाबला जीत लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreधोनी का यह फन मोमेंट आज भी फैन्स के बीच यादगार बन चुका है, एक ऐसा किस्सा जो दिखाता है कि lsquo;थाला सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि एंटरटेनर भी हैं।
You may also like

बंधन बैंककर्मी से लूटकांड को अंजाम देने वाला सात माह बाद गिरफ्तार

हुंडी कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, 5.64 लाख भारतीय व नेपाली नोट बरामद

Bigg Boss 19: डबल एविक्शन अलर्ट, जनता ने 'फेक लव स्टोरी' के चलते इन दो सदस्यों को किया इविक्ट? जानें डिटेल्स

Friday Box Office: 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 4 दिन में ही लहरा दिया विजय पताका, जानिए Kantara Chapter 1 का हाल

घर बेचते समय कितना कैश ले सकते हैं? जानिए कानून क्या` कहता है





