भारत-ए के खिलाफ कानपुर में चल रही वनडेसीरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा है। टीम के कप्तान समेत चार खिलाड़ी पेट में संक्रमण की चपेट में आ गए। येघटना उस समय सामने आई जब ऑस्ट्रेलिया-ए ने तीन मैचों की सीरीज़ का दूसरा वनडे जीतकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया था।
सबसे ज़्यादा प्रभावित तेज़ गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटन रहे, जिनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाकी तीन खिलाड़ियों को भी जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। टीम के सूत्रों के अनुसार, येबीमारी होटल के खाने से जुड़ी हो सकती है, लेकिन अस्पताल या टीम मैनेजमेंट ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
स्थानीय टीम प्रबंधक ने बताया कि चारों खिलाड़ियों को शुरुआती जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था, जिनमें से केवल थॉर्नटन की हालत थोड़ी गंभीर थी। अब उनकी तबीयत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस घटना के बाद टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के खाने-पीने की आदतों में बदलाव किया है। फिलहाल खिलाड़ियों को स्थानीय भोजन और पानी से दूर रहने की सलाह दी गई है।
मेडिकल टीम लगातार खिलाड़ियों की सेहत पर नज़र रख रही है। हालांकि इससे ट्रेनिंग शेड्यूल थोड़ा प्रभावित हुआ है, लेकिन टीम प्रबंधन का कहना है कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सबसे ज़रूरी है। इस मामले के बाद, खाद्य विभाग ने होटल की रसोई से खाने के सैंपल जांच के लिए लिए थे। जांच में किसी भी तरह की मिलावट नहीं पाई गई। होटल प्रबंधन ने बीमारी और उनके भोजन के बीच किसी भी तरह के संबंध से इनकार करते हुए मौसम परिवर्तन को इसके लिए ज़िम्मेदार बताया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ये होटल कानपुर के सबसे अच्छे होटलों में से एक है। अगर खाना ही कारण होता, तो सभी खिलाड़ी बीमार पड़ते। इस मामले की और गहराई से जांच होनी चाहिए।rdquo; भले ही येस्वास्थ्य संकट ऑस्ट्रेलिया-ए की तैयारियों में रुकावट बना हो, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले मैच से पहले सभी खिलाड़ी फिट हो जाएंगे।
You may also like
बिहार चुनाव 2025: कम्युनिस्टों के गढ़ बिभूतिपुर में एनडीए के लिए जीत कितनी मुश्किल?
महाराष्ट्र : अमित शाह ने प्रवर शुगर फैक्ट्री में किया क्षमता विस्तार का शुभारंभ
तमिलनाडु भाजपा की सीएम स्टालिन से मांग, 'जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करें सुनिश्चित '
सीएम योगी के नेतृत्व में जारी मिशन कर्मयोगी अभियान में अब तक 3,900 कर्मचारी पंजीकृत, 21,150 कोर्स पूरे
AFG vs BAN 3rd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी