एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने गजब की फुर्ती दिखाकर दर्शकों को चौंका दिया। भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 75 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन इस विकेट के पीछे की फील्डिंग वाकई शानदार थी। मैच के दौरान टीमवर्क और तेज़ रिफ्लेक्सेज़ ने टीम को वापसी करवाई। बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल ने 19 गेंद में 29 रन बनाकर पहले विकेट के लिए अभिषेक के साथ 77 रन जोड़े। लेकिन मैच का सबसे रोमांचक पल 12वें ओवर में आया जब खतरनाक दिख रहे अभिषेक शर्मा रन आउट हुए। बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने इस बार अपनी गेंदबाजी से नहीं शानदार फील्डिंग से विकेट झटका। रिशाद ने पहले तो पॉइंट की दिशा में तेज आ रही गेंद को शानदार तरीके से पकड़ा फिर गजब का रिफ्लेक्स दिखाते हुए गेंद को मुस्तफिजुर रहमान तक सटीक थ्रो कर पहुँचाया। अभिषेक की पूरी कोशिश के बावजूद वह क्रिज़ तक नहीं पहुँच सके। VIDEO: Surya Bhau, WHAT HAVE YOU DONE! That Abhishek Sharma run-out is just NOT sitting right. He was on fire — and you sent him back to the dugout Captaincy brain fade or just panipic.twitter.com/bSiK80ST2x mdash; Sporttify (sporttify) September 24, 2025 यहां से बांग्लादेश की वापसी शुरू हुई, क्योंकि इससे पहले भारत का स्कोर 200 के आसपास पहुंचने का संकेत दे रहा था। शिवम दुबे केवल 2 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 रन पर पवेलियन लौटे, जबकि तिलक वर्मा ने 7 गेंदों में 5 रन बनाए। अंत में हार्दिक पांड्या ने नाबाद 38 रन और अक्षर पटेल ने 10 रन जोड़कर टीम का स्कोर 168 रन तक पहुंचाया, जो पहले अनुमानित 200 रनों के स्कोर से काफी कम था। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए, जबकि तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 सफलता हासिल की। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती। Also Read: LIVE Cricket Score बांग्लादेशः सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
You may also like
'बच्चनवा किधर है?', यहीं से शुरू हुई थी अमिताभ के सरनेम की कहानी, भाई अजिताभ ने सुनाई पारिवारिक विरासत की कहानी
हरदोई में भाईयों द्वारा बहन के साथ दुष्कर्म, मंगेतर ने दिलाई न्याय
क्या है दुर्गा अष्टमी का महत्व? जानें माता महागौरी की पूजा के लाभ
श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के रामसखा को सन्तों ने दी श्रद्धांजलि
BEL Vacancy 2025: रक्षा मंत्रालय की नवरत्न कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर की 610 वैकेंसी, हर महीने मिलेगी बढ़िया सैलरी