बारां ज़िले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है। उम्मीदवार उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। अंता विधानसभा क्षेत्र के खान की झोपड़ी गाँव में एक मंदिर की चौखट पर खड़े होकर नरेश मीणा भाषण दे रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे सवाल किया। इस पर नरेश मीणा भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना अंता विधानसभा क्षेत्र के खान की झोपड़ी गाँव की है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाँव को लेकर कांग्रेस सरकार के एक पूर्व मंत्री ने अपने ही पूर्व मंत्री और वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर यह आरोप भी लगाया था कि उन्होंने कहा था, "भाई साहब, आपने तो पूरा गाँव खा लिया।"
गौरतलब है कि अंता में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है और जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है, चुनाव की तारीख़ भी तेज़ होती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप के साथ, प्रत्याशियों ने एक-दूसरे को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है। अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद चर्चा में आए थे। तब से लेकर अब तक, अंता से निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद भी, वे बार-बार अपने विरोधियों और अपने समर्थकों के साथ गाली-गलौज करते नज़र आते रहे हैं।
You may also like

Baba Vanga Gold Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी... सोने की कीमत में आने वाला है बड़ा उछाल! रेट जानकर चौंक जाएंगे

बिहार: पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू, यात्रियों में खुशी, पीएम मोदी का जताया आभार

King Kohli और Hitman अब कब दिखेंगे टीम इंडिया के लिए एक्शन में? नहीं पता तो जान लिजिए यहाँ

बांग्लादेश में अमेरिकी स्पेशल फोर्स कमांडर की मौत पर बवाल क्यों, भारत से जोड़ा जा रहा कैसा कनेक्शन

मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती` रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ





