
अल्मोड़ा। हर साल क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोज़गार पाने की आशा में युवा पंजीकरण कराते हैं, ऐसे में उन्हें रोजगार देने वाला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय खुद कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 17 पदों के एवज में केवल नौ कर्मी ही तैनात हैं। यहां तक की क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी का पद भी लंबे समय से खाली बना हुआ है। ऐसे में रोजगार पंजीकरण, पंजीकृत 53,724 युवाओं के नवीनीकरण और कॅरिअर काउंसलिंग की जिम्मेदारी इन नौ कर्मचारियों पर ही है। इससे अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके बावजूद रिक्त पदों पर तैनाती के प्रयास नहीं हो रहे हैं।
खास बात ये भी है कि क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी पर अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊ्धमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चंपायत और नैनीताल के छह जिलों के 19 कार्यालयों की जिम्मेदारी है। ऐसे में स्वीकृत एकमात्र पद के भी रिक्त रहने से यहां कार्यालय संबंधी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
इस संबंध में प्रभारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि कर्मचारियों की कमी से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। रिक्त पदों पर तैनाती के लिए निदेशालय को सूचना दी गई है। रिक्त पदों पर तैनाती की प्रक्रिया चल रही है।
You may also like
भारत में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ CNG SUVs की तुलना
भारतीय टीम में वापसी के बाद, अब करुण नायर कर्नाटक टीम में भी वापिस लौटे
मनचले की सड़क पर हुई धुलाई! छात्रा ने 10 मिनट तक बरसाए थप्पड़, जूते से की खातिरदारी
झारखंड: चाईबासा में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सज्जाद हुसैन : सिने जगत पर मैंडोलिन का जादू चलाने वाले अनोखे संगीतकार