पटना । गांधी मैदान में आज धू-धूकर जलेगा 80 शारदीय नवरात्र आज दशहरा के साथ ही समाप्त हो जाएगा। देश भर में आज दशहरा की धूम है। जगह जगह पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। पटना के गांधी मैदान में भी भव्य रावण दहन का आयोजन होगा। दशहरा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गांधी मैदान में 80 फीट ऊंचे रावण, 75 फीट के मेघनाद और 70 फीट के कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इन पुतलों को राजस्थानी और साउथ इंडियन दो अलग अलग सांस्कृतिक शैलियों के मिश्रण से तैयार किया गया है।
बता दें कि, आगरा के 15 कारीगरों ने इन विशाल पुतलों को तैयार किया है। पुतलों को मजबूती से खड़ा रखने के लिए लोहे की पाइप सीढ़ी लगाई गई है। इस बार खास बात यह है कि रावण को आग लगाने के लिए पास जाने की जरूरत नहीं होगी रिमोट दबाते ही पुतले धीरे-धीरे जलने लगेंगे। दहन के समय रावण की आंखों से अंगारे और कान-कंधों से रंगीन धुआं निकलेगा।
कमेटी के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार आकर्षक और इको-फ्रेंडली आतिशबाजी की जाएगी। जिससे प्रदूषण न हो। रावण दहन आयोजन पर कुल 35 लाख रुपये खर्च होंगे, जिनमें से 5 लाख रुपये केवल पटाखों पर खर्च किए जाएंगे।
गांधी मैदान के सभी 12 गेट दर्शकों के लिए खोले जाएंगे। आम जनता की एंट्री गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 से होगी, जबकि मीडिया का प्रवेश गेट नंबर 13 से होगा। मौके पर कुल 103 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी 49 स्थानों पर तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए 128 सीसीटीवी कैमरे, 10 वॉच टावर, एक अस्थायी थाना, एक कंट्रोल रूम और ICCC सेंटर से मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। SDRF की टीम और तीन क्विक रिस्पॉन्स यूनिट भी एक्टिव रहेंगी।
You may also like
संघ की ज्योति पूरे राष्ट्र को आलोकित कर रही: केशव प्रसाद मौर्य
Crime: प्रेमी को लिए पहले छोड़ा बच्चे और पति को, फिर भी नहीं भरा मन तो दिया ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम की....
Shani Gochar: 27 साल बाद बृहस्पति के घर में प्रवेश करेगा शनि; इन राशियों पर होगी धन वर्षा
सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ अपनी सगाई की यादें शेयर कीं, सच्चे प्यार का मतलब बताया
एनआईटीईएस का आरोप, टीसीएस ने पुणे में 2,500 कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया