
हरिद्वार। बुजुर्ग और कम पढ़े लिखे व्यक्तियों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्डस बदलकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने सांसी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 27 एटीएम कार्डस बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक त्योहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस सतर्क है। पुलिस बैंक, एटीम, ज्वैलर्स शॉप आदि पर नजर रख रही है। चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि गश्त के दौरान एसबीआई एटीएम बूथ नारसन के पास एक बिना नंबर प्लेट की बाइक और एक युवक को एटीएम के पास खड़ा देखा। तभी वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास 27 विभिन्न बैंकों और कंपनियों के एटीएम कार्ड बरामद हुए।कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेता है। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अश्वनी निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड़, कोतवाली सदर, सहारनपुर, उ.प्र. बताया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपित अश्वनी ने बताया कि वह एटीएम बूथ के अंदर बुजुर्ग या कम पढ़े लिखे व्यक्तियों की मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल देता है और फिर दूसरे एटीएम में जाकर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेता है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है।
You may also like
वाहन के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 18 वाहन मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
आदिवासी हुंकार रैली की पूर्व संध्या पर आदिवासी संगठनों ने निकाला जुलूस
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर` कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ा` व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए` क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं