
भोपाल। राजधानी भोपाल में साेमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां नर्मदापुरम राेड पर आईएसबीटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक थी कि बाइक कार के नीचे ही बुरी तरह फंस गई। कार ड्रायवर बाइक को साथ दाे लोगों को घसीटता हुआ 20 मीटर तक आगे बढ़ गया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने कार को रोका. फिर नीचे नीचे फंसे लोगों को बार निकाला। फौरन घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। गोविंदपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार साेमवार सुबह करीब नाै बजे आईएसबीटी के पास नीले रंग की हैच बेक कार ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भागने के प्रयास में आरोपी कार चालक ने बाइक सवार युवकों को करीब 20 मीटर तक घसीट दिया। हालांकि बाइक कार के बंपर में फंस चुकी थी। लिहाजा आरोपी कार चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने कार काे कब्जे में ले लिया है।
गाेविंदपुरा थाना टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि आईएसबीटी के पास हादसे की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर तस्दीक कराने पर एक कार मिली है। घायलों का इलाज कहां चल रहा है, फिलहाल जानकारी नहीं है। किसी भी अस्पताल से पुलिस को घायलों की सूचना नहीं भेजी गई है। कार को कब्जे में लिया गया है। नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जाएगी। उन्हाेंने बताया कि पास में बिखरा हुआ सामान और खून के निशान मिले। लोगों ने कार चालक द्वारा बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने की बात कही है। हालांकि घायलों को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। आस पास के अस्पतालों में घायलों को चेक कराया जा रहा है। अस्पताल से पीएमएलसी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि घायलों की हालत नाजुक है। एक युवक स्पॉट पर ही बेसुध हो गया था।
You may also like
प्रेरक प्रसंग: पत्नी के कहने पर पति अपने बुजुर्ग पिता को वृद्धाश्रम छोड़कर आ गया, जब वह वापस घर आ रहा था, तो कुछ देर बाद…….
राजस्थान : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से आर्थिक रूप से मजबूत हुए नीमकाथाना के लाभार्थी
पाकिस्तान के 47 पर 7, यह उलटफेर नहीं था बांग्लादेश ने इज्जत उतार ली, 8 रन से दूसरा T20 हराकर जीती सीरीज
अदाणी फाउंडेशन की सामाजिक रोशनी से जगमगाया अमेठी
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का रहस्य जनता के सामने आना चाहिए : आदित्य ठाकरे