पूर्वी चंपारण । जिले के ढाका पचपकड़ी मुख्यमार्ग में सोरपनिया नहर के समीप सरकारी बस व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक पचपकड़ी थाना क्षेत्र के रूपौलिया गोपी निवासी राम जायसवाल (40) है जबकि घायल पचपकड़ी निवासी आतीश चौधरी है। मृतक लोन जमा नहीं करनेवाले वाहनों की धड़ पकड़ करता था।
थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है तथा चालक को हिरासत में रखा गया है। मामले में अबतक आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बतायासौं
प मृतक बाइक से सोरपनिया की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में ढाका की तरफ से आ रही बस से वह टकरा गया और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में दोनों को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में राम जायसवाल की मृत्यु हो गयी। जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बताई जा रही।
You may also like
प्रोजेक्ट सीबर्ड टू-कारवार नेवल बेस पर नौसेना प्रमुख ने नौसैनिकों को सौंपे नए परिसर
उत्तराखंड में त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य विभाग की सख्ती, नकली मावा-पनीर जब्त
मानव शरीर में अपेंडिक्स कैसे काम करता है? आयुर्वेद में लिखे हैं देखभाल के तरीके
भारत के स्वदेशी हथियारों की बढ़ती मांग: 'ऑपरेशन सिंदूर' का प्रभाव
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार से पूछा: थानों में CCTV की कमी का कारण क्या है?