मुंबई। दादर पश्चिम में वीर कोतवाल उद्यान के पास बीती रात बेस्ट बस और टेम्पो ट्रैवलर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस घटना में चारों घायलों का इलाज सायन अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिसकर्मी ने सोमवार को बताया कि दादर में वीर कोतवाल उद्यान के पास दादर टीटी से शिवाजी पार्क की ओर आ रहा एक टेम्पो ट्रैवलर (20-सीटर) नियंत्रण खो बैठा और चलती बेस्ट बस के आगे-दाहिने हिस्से से टकरा गया। टक्कर के कारण बस बाईं ओर फिसल गई और बस स्टॉप पर खड़े पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए । इन सभी को तत्काल सायन अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने शहाबुद्दीन (37) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल अशोक पडाले (30), रोहित अशोक पडाले (33), अक्षय अशोक पडाले (25) और विद्या राहुल मोटे (28) का इलाज जारी है। इस घटना में बेस्ट बस का अगला दाहिना टायर फट गया और टक्कर के कारण उसकी विंडस्क्रीन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। शिवाजी पार्क पुलिस मामले की जाँच कर रही है, जबकि बस को आरटीओ निरीक्षण के लिए सोमवार को वडाला डिपो ले जाया गया है। यहां बस की जांच की जा रही है।
You may also like
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए रविचंद्रन अश्विन, टीम मैनेजमेंट को तो धो डाला!
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स