इटानगर। अरुणाचल प्रदेश पुलिस और असम राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में रविवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) के एक कैडर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान अनुपम दोहोतिया उर्फ थाउसेन आसोम के रूप में हुई है, जो असम के तिनसुकिया जिले के बारेकुरी का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तार उल्फा (आई) कैडर बीते 17 अक्टूबर को असम के तिनसुकिया जिला अंतर्गत काकोपाथर सेना शिविर पर हुए उल्फा (आई) के हालिया हमले में शामिल प्रमुख कैडरों में से एक है। सुरक्षा बलों ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जिसमें मुख्य रूप से एक एमक्यू राइफल, 151 राउंड जिंदा कारतूस, एक बोतल ग्रेनेड, एक राइफल ग्रेनेड शामिल है।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी से अभी नामसाई पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इलाके में उग्रवादी संगठन के संभावित लिंक और भविष्य की योजनाओं का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने इस अभियान को असम-अरुणाचल सीमा पर उग्रवादी गतिविधि को रोकने को लेकर चल रही कोशिशों में एक रणनीतिक सफलता बताया है।
You may also like

मेथी के बीज: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ

मन की बात में प्रधानमंत्री ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश, 1350 बूथों पर गूंजा राष्ट्रप्रेम

वाराणसी: डाला छठ पर्व पर पुलिस कमिश्नर और डीएम ने गंगाघाटों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

प्रोजेक्ट “मिलन” की बड़ी सफलता: काउंसिलिंग से फिर जुड़े आठ बिछड़े दंपत्ति

पीकेएल-12 एलिमिनेटर-1: अयान के दम पर पटना पाइरेट्स की सातवीं जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट से बाहर





