हरिद्वार। तीन दिन पूर्व कनखल थाना क्षेत्र के दयाल एंक्लेव में गोली मारकर युवक की हत्या करने के बाद फरार हुए तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा और 4 कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर को थाना कनखल के सुमित निवासी जगजीतपुर, कनखल की दयाल एंक्लेव में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सभी फरार आरोपितों को बैरागी कैंप से हिरासत में लिया। पूछताछ में बताया गया कि पहले सभी की आपस में जान पहचान थी। किसी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया था। पकड़ें गये आरोपितों में सावन पुत्र हरि सिंह, निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार, निशांत पुत्र गोविन्द, निवासी शांति बिहार कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर; स्थाई निवासी ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश,कृष्णा पुत्र तेजपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, थाना कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।
You may also like
आरएसएस के कार्यक्रम में हंगामे को लेकर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष सहित 9 आरोपितों को जमानत नहीं
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को कोर्ट ने विदेश जाने की मंजूरी दी
दुकान थी बंद अंदर से आ रही` थी आवाजें लोगों को हुआ शक तो खोला शटर अंदर ऐसी हालत में मिला कपल फिर जो हुआ…
भक्ति और रोमांच का संगम: ZEE5 की नई वेब सीरीज का ट्रेलर जारी
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग