शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा चौक शाखा, शिवपुरी द्वारा एसबीआई जनरल इन्स्युरेंस कंपनी लिमिटेड के पर्सनल एक्सिडेंटल इंश्योरेंस के रुपये 500 मात्र के पालिसी धारक के पारिवार दुर्घटना मृत्यु पर बीमा दावा अंतर्गत ?10 लाख मात्र की राशि का चेक उनके परिवार को सौंपा गया। इस अवसर पर शाखा के मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, फील्ड अधिकारी हेमंत उपाध्याय, संजय वर्मा एवं शाखा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामान्य ग्राहकों के लिए एसबीआई जनरल इन्स्युरेंस कंपनी लिमिटेड के माध्यम से पर्सनल एक्सिडेंटल इंश्योरेंस किया जाता हैं जिसमे मात्र दो हजार की प्रीमियम पर 40 लाख तथा मात्र एक हजार प्रीमियम की पर 20 लाख का तथा 500 रूपये की प्रीमियम पर 10 लाख मात्र का दुर्घटना बीमा कवरेज उपलब्ध कराती हैं।
भारतीय स्टेट बैंक की गुरुद्वारा चौक शाखा शिवपुरी इस तरह के क्लेम स्वीकृत कराने में अग्रणी रहा हैं तथा पूर्व में भी पुलिस सेलरी पैकेज के तहत आरक्षक के एक्सीडेंट के पश्चात उनके परिवार को एक करोड़ की राशि तथा ढ्ढञ्जक्चक्क के जवान की सामान्य मृत्यु के पश्चात परिवार को दस लाख की राशि प्रदाय की गई थी। कार्यक्रम में एसबीआई अधिकारियों ने दिवंगत ग्राहक सुश्री निर्भया (बदला हुआ नाम) को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
You may also like

शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से क्यों बाहर करना चाहते हैं आर अश्विन, दे दिया बड़ा बयान

Direct Tax Collection: सरकार की तिजोरी में 'पैसों का सैलाब'... कहां से आए ये 12.92 लाख करोड़ रुपये?

CM धामी के नेतृत्व में निवेशकों का हॉट डेस्टिनेशन बना उत्तराखंड, BRAP 2024 में झटके 5 बड़े अवॉर्ड

गरम रोटी को लेकर कानपुर में गरमाया विवाद... पत्नी ने रच डाली साजिश, बेटी के 'अपहरण केस' को जानिए

Paneer Tikka Recipe : मेहमान आए तो टेंशन नहीं, घर पर बनाएं परफेक्ट स्नैक्स बस 10 मिनट में





